
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने दी तत्काल स्वीकृति
धमतरी | महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद चुन्नीलाल साहू ने विगत दिनों अपने दिल्ली प्रवास के दौरान क्षेत्र के लोगों की मांग को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की।
कुरुद विकास खंड के ग्राम चटौद मे हो रहे सड़क चौड़ीकरण से हाई स्कूल के बच्चों के आवागमन हो रही असुविधा को देखते हुए वहाँ के लोगों की मांग थी कि स्कूली बच्चों के आने जाने हेतु अलग से सड़क का निर्माण कराया जाये। इस पर सांसद चुन्नीलाल साहू ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर उनके समक्ष ये मांग रखी। गड़करी ने तत्काल इस पर स्वीकृति देते हुए 500 मीटर की पृथक सड़क बनाये जाने के लिये अग्रिम कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। क्षेत्र के लोगों ने इस सौगात के लिये केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी एवं सांसद चुन्नीलाल साहू के प्रति आभार व्यक्त किया।