कांग्रेस भवन में मनाई गई पूर्व मंत्री बिसाहू दास महंत की जयंती

94

धमतरी । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन धमतरी में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की जयंती मनाई गई सर्वप्रथम महंत जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेसियों ने महंत जी की जीवनी पर प्रकाश डाला दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि महंत जी का पूरा जीवन जनसेवा से जुड़ा रहा।

श्री महन्त ने अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक तथा मंत्री के रूप में प्रदेश के विकास के लिए अपनी अमूल्य सेवाएं दी। हसदेव बांगो सिंचाई परियोजना उनके सपनों का साकार रूप है। उन्होंने लोगों की बेहतरी के लिए क्षेत्र में खेती-किसानी, सिंचाई तथा सड़कों के कार्यों को बखूबी अंजाम दिया। महापौर विजय देवांगन ने कहा बाबूजी जनप्रिय राजनेता थे। चार बार मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में उनके ऐतिहासिक कार्य निर्वहन की क्षमता को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। मंडी अध्यक्ष ओमकार साहू ने कहा कि स्व बिसाहू दास महंत ,स्वतन्त्रता सेनानी, पृथक राज्य के स्वप्नद्रष्टा और छत्तीसगढ़ के सच्चे सपूत थे, एक सामान्य किसान परिवार में जन्म हुआ और अपनी प्रवीणता के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त किये चाम्पा में शिक्षकीय कार्य करने लगे उनकी राजनीतिक कुशलता अतभूत थी। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष ईस्वर देवांगन ने एवं आभार ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा ने किया इस दौरान दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, ब्लॉक अध्यक्षद्वय ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव विक्रांत पवार पार्षद राजेश ठाकुर, दीपक सोनकर, राजेश पांडये, ब्लॉक उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, ब्लॉक महामंत्री अंबर चंद्राकर, आशुतोष खरे, एल्डरमेंन लखन पटेल, गुड्डा दीवान, रुद्रा साहू, तरुण रॉय, डिगेश देवांगन, सूरज पासवान, मानिक साहू, सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।