
समापन में सांस्क़ृतिक कार्यक्रम लोकरंग सिंगार की रही शानदार प्रस्तुति।
यज्ञाचार्यो का समिति ने किया सम्मान।
नगरी | क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वयंभू ज्योतिर्लिंग श्री भीमा कोटेश्वर महादेवधाम कोटाभर्री ग्राम पंचायत डोंगरडूला में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 15 फरवरी से आयोजित श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा का भव्य समापन 25 फरवरी शनिवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ।ज्ञात हो कि विधानसभासभा के पूर्व उपाध्यक्ष तथा समिति के मुख्य संरक्षक स्व.मनोज मंडावी द्वारा संकल्पित श्री रुद्रमहायज्ञ को आचार्य पँ विकास शास्त्री रायपुर वाले के द्वारा सम्पन्न कराया गया।25फरवरी शनिवार को कोटेश्वर धाम में भक्तों की उपस्थिति में रुद्र महायज्ञ का समापन
संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम शनि भास्कर निर्देशित तथा डाली रानी कृत -लोकरंग सिंगार कोरर की शानदार प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ ।इस समापन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पंडित विकास शास्त्री ,श्रवण मरकाम पूर्व विधायक,स्वामी नारायण बाबा,तथा समस्त यज्ञ आचार्य थे। इस दौरान कार्यक्रम में समस्त यज्ञ आचार्यों तथा सेवको का कोटेश्वर धाम समिति की ओर से श्रीफल,गमछा भेंटकर सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक मदन नाग अध्यक्ष अर्जुन मरकाम महासचिव डोमारसिंह ध्रुव,सहसचिव मुरारी ग्वाल,सोहन मरकाम ,उपसरपंच प्रताप नारायण साहू ,तूकेश्वर साहू ,दुखवा राम मरकाम, धनीराम मरकाम , विपत सोरी ,राजकुमार मंडावी ,अशोक मरकाम अशोक मरकाम कुलदीप साहू ,मोहन मरकाम ,डेविड ठाकुर,,दशरथ नेताम ,सुकालू निर्मलकर ,लेख राम साहू ,हुलार सिंह ठाकुर,गायतापुरुषोत्तम नेताम,अगहन मंडावी,पल्लू नेताम ,बसन्त हिरवानी,गौतम मरकाम,सुरेंद्र नेताम,सुरेश नेताम उपस्थित थे।इस आयोजनको सफल बनाने में ग्राम डोंगरडूला कोटाभर्री,बेहड़ापारा,अछोली,परसापानी,कल्लेमेटा सहित आसपास के ग्रामवासियों तथा जनप्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान रहा है।