समानता का भाव रखते हुए निगम छोटे व्यापारियों का भी करे टैक्स माफ,नेता प्रतिपक्ष ने की आयुक्त से मांग

138

मामला जुड़ी है समुदायिक भवन किराया माफी से :- नरेंद्र रोहरा

धमतरी |  नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने बुधवार को आयुक्त विनय कुमार से मिलकर करोना काल के कारण जिस तरह सामुदायिक भवन का किराया एवं जलकर माफ किया गया उसी तरह में समानता का भाव दिखाते हुए निगम के समस्त किरायेदारों के किराया भी माफ करना चाहिए क्योंकि उस समय समस्त व्यवसाय दुकानें बंद थी एवं समस्त व्यापारियों का भी दुकान की संपत्ति कर माफ करने की मांग की।

गौरतलब है कि विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन को लीज में दिया गया है,कोरोना काल में संचालक को हुए हानि की भरपाई करने निगम प्रशासन द्वारा कर माफी की गई है,जिसे संचालक को राहत मिली,उसी तरह करोना काल में धमतरी में छोटे छोटे और भी व्यापारी है जिनको भी नुकसान का सामना करना पड़ा था जो अभी भी उभर नही पाए है,जिनके लिए नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा एवं विपक्ष के सभी पार्षदों में ने कर माफ करने की मांग की पार्षदगणों में पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम  प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू   देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,रितेश नेताम, शामिल हैं।