प्रदेश के सभी युवा बेरोजगारों को 1.25 लाख रु तत्काल दे सरकार – शशि पवार

95

युवाओं को धोखा दे रही भूपेश बघेल सरकार – कविन्द्र

10 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की बात और प्रावधान महज 450 करोड़

धमतरी| भूपेश केबिनेट ने 50 महीने निकल जाने के बाद बेरोजगारों को 2500 रु बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि सरकार को 2500 रु प्रतिमाह के हिसाब से 50 महीनों का 1.25 लाख रु सभी बेरोजगारों को तत्काल देना चाहिये। कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र मे ये वादा किया था कि सत्ता मे आते ही बेरोजगारों को रोजगार देंगे और जिनको रोजगार नही मिल पायेगा उन्हे 2500 रु प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगे। सरकार को अपना वादा 50 महीना निकल जाने के बाद याद आया।

जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव मे जनता के बीच जाने का डर सरकार को सता रहा है। जनता से झूठे वादे कर सत्ता मे आई कांग्रेस सरकार बेरोजगारी भत्ते को लेकर एक बार फिर युवाओं को धोखा दे रही है। प्रदेश के 10 लाख युवाओं को 2500 रु बेरोजगारी भत्ता देने के लिये प्रतिमाह 250 करोड़ के हिसाब से साल भर के लिये 3000 करोड़ की आवश्यकता होगी जबकि भूपेश सरकार ने इसके लिये महज 450 करोड़ का प्रावधान किया है। सरकार के इरादे स्पष्ट है वो बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर भी प्रदेश के युवाओं को छलना चाहती है। पिछले 50 महीनों का 1.25 लाख रु तथा आगामी प्रत्येक माह के लिये 2500 रु प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता प्रदेश के युवाओं का हक़ है और उन्हे तत्काल मिलना चाहिए।