
धमतरी | इस युग के विश्वमित्र वेद मूर्ति तपोनिष्ठ, युग ॠषि, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण के संकल्प को साकार करने तथा हमारी देव संस्कृति को भारत एवं विश्व में पहुंचाने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा अनवरत प्रयास किया जा रहा है । गायत्री और यज्ञ इस देव संस्कृति के माता-पिता है ।
सौभाग्य एवं गौरव का विषय है सोरीद, जोधापुर वार्ड तहसील एवं जिला धमतरी में पांच कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है।
अतः इस दैवीय आयोजन में सपरिवार पधार कर श्रद्धा सहित अपनी आहुतियां यज्ञ भगवान को समर्पित कर श्रेय एवं पुण्य के भागीदार बने । आज दिनांक 19 फरवरी 2023 को भव्य मंगल कलश यात्रा निकाला गया गायत्री परिवार के बहुत से बहने मंगल कलश लेकर सोरीद, जोधापुर वार्डधमतरी* में भ्रमण किया। जिसमें गायत्री शक्तिपीठ धमतरी के मुख्य ट्रस्टी हर्षद मेहता, जिला समन्वयक दिलीप नाग जी मंगल कलश यात्रा शांति चौक सोरिद निकालने में अपना अमूल्य समय प्रदान किया । जहां विधिवत शेखन लाल साहू यज्ञचार्य के द्वारा संपन्न कराया ,शामिल हुए युवा प्रकोष्ठ कौशल प्रसाद साहू, युवा संगठन प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी साहू प्रमिला साहू , लक्ष्मण यादव ,श्रीमती सावित्री पटेल ,नारायण प्रसाद गुप्ता, सोरीद – जोधापुर इकाई के सभी प्रमुख गण उपस्थित बड़ी संख्या में गायत्री परिजन मंगल कलश का धारण किया।