कार्यक्रम का आयोजन करना नि:संदेह आज भी गांव और मिट्टी से जुड़े रहने का संदेश मिलता है : इंदर चोपड़ा

111

धमतरी |  ग्राम बिरगुड़ी प्रतिवर्ष अनुसार मड़ाई के पावन अवसर पर नव युवा आदर्श मंच के तत्वधान में एक दिवसीय पंचायत स्तरीय डे- नाइट कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए माननीय पूर्व विधायक धमतरी इंदर चोपड़ा अध्यक्षता श्रवण मरकाम पूर्व विधायक सिहावा, विशेष अतिथि प्रकाश बैश, पिंटू अग्रवाल, खुबलाल ध्रुव जिला पंचायत सदस्य, प्रेमलता नागवंशी, दिनेश्वेरी नेताम, हुमित लिमजा, मोहन पुजारी, अकबर कश्यप, मनोहरदाश मानिकपुरी, राकेश चौबे, चुम्मन साहू, दीपक साहू, करण सेन, चोपड़ा के द्वारा ग्राम के देवी देवता को नमन करते हुए |

कार्यक्रम के उद्बोधन में कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना नि:संदेह आज भी गांव और मिट्टी से जुड़े रहने का संदेश मिलता है। साथ ही 10 फरवरी भूमकाल दिवस के इस अवसर पर आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारी विचारधारा को आगे बढ़ाने एवं बस्तर क्षेत्र की जनता को एकता के सूत्र में बांधने वाले आदिवासी समाज के सपूत वीर गुंडाधुर को याद किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के पुष्कर नाग, गोवर्धन नाग, हिरेंद्र नाग, टिकेश्वर गौर, गुलाब निषाद एवं सभी सदस्य बड़ी संख्या में माताएं बच्चे और ग्रामीण उपस्थित थे।