
केंद्र की फ्लैगशिप योजना मे राज्य सरकार कर रही भ्रष्टाचार – कविन्द्र
धमतरी | हर घर शुद्ध पेय जल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का संकल्प है। जल जीवन मिशन को लेकर केंद्र सरकार लाखों करोड़ रुपये खर्च कर रही है। छ्ग मे इस योजना मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार एवं जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना जल जीवन मिशन के कार्यों मे राज्य सरकार के द्वारा खुलकर भ्रष्टाचार किया जाना घोर आपत्ति जनक है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के पैसों का दुरूपयोग विज्ञापनों, स्टेशनरी, लोकार्पण- शिलान्यास जैसे कार्यक्रमों मे खर्च कर प्रदेश की जनता को शुद्ध पेय जल की आधारभूत सुविधा से वंचित करने का कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत दिये जा रहे नल कनेक्शन मे गुणवत्ता का नितांत अभाव है। घटिया क्वालिटी की पाइप का उपयोग किया जा रहा है। स्टोरेज टैंक हो या टोंटी छोटी से छोटी चीजों मे भी अधिकारियों और ठेकेदारों की मदद से जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिस स्तर का कनेक्शन दिया जा रहा उसके टिकाऊ होने की संभावना बिल्कुल भी नही है। केंद्र सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य के लिये मुक्त हस्त से धन राशि उपलब्ध कराई जा रही है परंतु धरातल पर यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते जा रही है। नेता द्वय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इसकी लिखित शिकायत स्थानीय कलेक्टर सहित जल जीवन मिशन के संचालक तथा केंद्र सरकार से भी करने जा रही है ताकि छ्ग की जनता को शुद्ध पेय जल के उनके अधिकार से वंचित होने से बचाया जा सके।