कर्णेश्वर में रंग झरोखा ने शमा बाँधा

137

नगरी | कर्णेश्वर महादेव मेला महोत्सव के तीसरे दिवस मेला मे क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ रही।लोगों ने मेला का भरपूर आनंद उठाया ।अपने जरूरी सामान की खरीददारी कर क्राफ्ट बाजार ,मीना बाजार एवं झूला का आनंद उठाया ।रात्रि में छतीसगढ़ी कार्यक्रम दुष्यन्त हरमुख कृत रंग झरोखा को दर्शकों की खूब सराहना मिली।रिंकी देवांगन के गाये सुमधुर गीत ,बारी के तीरे तीर,झूल झूल के रेंगना जैसे कर्ण प्रिय गीतों , हास्य प्रहसन व नृत्य ने दर्शकों को देर रात जागने को मजबूर किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उन्न्त कृषक अरुण सार्वा थे।अध्यक्षता वरिष्ठ ट्रस्टी के एस श्रीमाली ने की कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ ट्रस्टियों आनंद अवस्थी,कलम सिंह पवार का सम्मान ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता समेत पदाधिकारीओ ने किया।

दिनोंदिन मेला के बढ़ते स्वरूप और मेला की तैयारियों पर अतिथिओ ने ट्रस्ट की सकारात्मक सोच को सराहा। कर्णेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता कहा कि शासन प्रशासन का अच्छा सहयोग मेला महोत्सव को मिल रहा है।जनभागीदारी बढ़ रही है जिस से प्रभावित होकर यहां की धर्म परायण लोगों का भी तन मन धन से सहयोग मिल रहा है दान दाताओ ने अपने परिजन की स्मृति में मंदिर के प्रवेश द्वार,भीतर व रंगमंच में शेड निर्माण , पेयजल की व्यवस्था कराया गया है इसी तरह मेला में आए दर्शनार्थियों को भोजन की व्यवस्था दानदाताओं के माध्यम से संचालित है कार्यक्रम में निकेश ठाकुर,प्रकाश बेश ,कैलाश प्रजापति,नागेन्द्र शुक्ला, भरत निर्मलकर, मोहन पुजारी, बंटी जैन, नन्द यादव महेंद्र कौशल,होरी लाल पटेल,देवेंद्र साहू,देवेंद्र मिश्रा, मनोहर मानिकपुरी ,रामगोपाल साहू ,प्रीतम गिरी आदि की उपस्थिति रही |