
धमतरी |15 फरवरी को राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ एक दिवसीय धरना प्रदर्शनकर ,मुख्यमंत्री को सौंप गए 12 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में /राज्य शासन के अधिकारी कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण कराने हेतु, धरना आंदोलन प्रदर्शन कर ध्यानाकर्षणरैली निकालेंगे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ द्वारा राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को पांच प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता,केंद्रीय दर पर गृह भाड़ा भत्ता,कर्मचारियों से चुनावी घोषणा पत्र में किए प्रदेश के सभी कर्मचारियों को चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान के वादे लागू करने,लिपिकों एवम स्वस्थ कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने, एल बी संवर्ग के शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से गणना कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित बारह सूत्रीय मांगो के लिए छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री एवं मुख्यसचिव को 12 जनवरी को दिए गए |
ज्ञापन पर आगामी बजट सत्र के पहले शासन का ध्यानाकर्षण हेतु 15फरवरी को राजधानी रायपुर के धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के समस्त घटक संगठन एक दिवसीय धरना देकर धरना प्रदर्शन आंदोलनकर ध्यानाकर्षण रैली निकालेंगे। कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक दीपक शर्मा महासंघ के मीडिया प्रमुख एमएस भास्कर, महासंघ के महासचिव गोपाल शर्मा, एवं जिलाध्यक्ष प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज वाधवानी पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष वासुदेव भाई शिक्षाकर्मी संघ के विद्यालय कर्मचारी संघ के रोहित साहू प्रवीण साहू , प्रांतीय महासंघ के प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि “महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला की अध्यक्षता” में रायपुर राजधानी में एक प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रांतीय महासचिव ओ पी शर्मा, मंत्रालय कर्मचारी संघ के संरक्षक तीरथ लाल सेन,अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत,प्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष रोहित तिवारी,स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा,संचालनालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर,कोषालय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन, लघुवेतन कर्मचारी संघ के सूजन बिंद,अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करण सिंह अटेरिया,मैदानी स्वास्थ कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष शिव कुमार पाण्डेय,शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव पवन श्रीवास्तव, अश्वनी गुर्देकर,जगदीश प्रसाद खरे , सुभाष चंद्र सहारे सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित हुए ।
महासंघ के जिला संयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ से जुड़े 32 कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रांत अध्यक्ष और जिले के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे उन सभी के बीच में एक सूत्री निर्णय लिया गया की छत्तीसगढ़ सरकार के बजट सत्र के पूर्व अर्थात 15 फरवरी को राज्य शासन के अधिकारी कर्मचारियों की मांगों की पूर्ण कराने,मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को सौंपे गये 12 सूत्री मांगपत्र पूर्ण कराने ध्यानाकर्षण रैली को सफल बनाने राजधानी रायपुर में धरना देकर आंदोलन करेंगे ।