
धमतरी | मुख्य अतिथि पूर्णिमा रजक( पार्षद नयापारा वार्ड धमतरी), अति विशेष अतिथि रूपा दोशी भूआ अमेरिका निवासी, अध्यक्षता डॉ अनिल रावत (संरक्षक सार्थक स्कूल धमतरी), विशिष्ट अतिथि गजानंद रजक( समाजसेवी नयापारा वार्ड धमतरी), प्रभा रावत (संस्थापक अध्यक्ष सार्थक स्कूल धमतरी) द्वारा दीप प्रज्वलित करके गांधीजी की फोटो पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। सभी ने राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाकर तिरंगे के सलामी दी।
इस अवसर पर सार्थक के विशेष बच्चे मनोहर, वत्सला ,प्रीति ,मनीषा, भारती, यीशु, एकलव्य ,विनीत ,कुलदीप ने प्रशिक्षिका देविका दीवान के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार की सुंदर प्रस्तुति दी और नृत्य प्रशिक्षिका स्वीटी सोनी के निर्देशन में “मेड इन इंडिया” देशभक्ति डांस से देश के प्रति अपनी भावनाओं को विशेष बच्चों ने प्रस्तुत किया। सार्थक कि विशेष बच्ची हर्षिता भारत माता कि वेशभूषा में सुंदरता व शांति की प्रतीक मानो धरती पर अवतरित हुई हैंऐसे लग रहा था।विशेष बच्चों की परफॉर्मेंस को देख सभी दंग रह गए विशेष बच्चे भी नॉर्मल लेवल पर परफॉर्म करते देख आए हुए अतिथियों ने तालियों कि गगड़ाहट से बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया।
इस तरह नेहरू प्राथमिक शाला के बच्चों ने भी “सुनो गौर से दुनिया वालो” और “जलवा जलवा “देशभक्ति गीत पर सुंदर डांस प्रस्तुत किया और नेहरू स्कूल एवं सार्थक स्कूल के बच्चों ने कविता सुना कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
अति विशेष अतिथि अमेरिका निवासी रूपा दोशी भूआ ने सार्थक के सुचारू रूप से संचालन एवं विशेष बच्चों के प्रति स्नेह की भावना देख अध्यक्ष डॉक्टर सरिता दोशी की बेहद सराहना की व गणतंत्र दिवस की बधाई दी। पार्षद पूर्णिमा रजक व समाजसेवी गजानंद रजक को उनके सेवाभावी कार्य के लिए मोमेंटो से सम्मानित किया गया । डॉ अनिल रावत एव प्रभा रावत ने विशेष बच्चों की प्रतिभा और उनमें आए बदलाव को देख प्रशिक्षकों को बधाई दी और आगे बढ़ने प्रेरित कर गणतंत्र दिवस कि बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने सार्थक के प्रशिक्षक मैथिली गोडे, गीतांजलि गुप्ता, मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोडे का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर नेहरू स्कूल कि प्रधान पाठक सरिता सिन्हा, निरेश ध्रुव, थॉमस साहू,, नीतू यादव, निर्मला और पालक गण उपस्थित थे।