वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए- महापौर विजय देवांगन

96

कहा कॅरियर बनाने के लिए मेहनत जरूरी

धमतरी | सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम आमदी में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहा मुख्य अतिथि के रूप में महापौर विजय देवांगन, कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम साहू (अध्यक्ष शिक्षण समिति आमदी)विशिष्ट अतिथि के रूप मे कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू,हेमंत माला अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी,शिशुपाल महमल्ला वरिष्ठ नागरिक, रामअवतार शर्मा वरिष्ठ नागरिक, पारस मणि साहू प्रदेश सचिव छात्र संगठन एनएसयूआई, घनश्याम साहू वरिष्ठ नागरिक रामचंद्र देवांगन सेवानियुक्त शिक्षक,फूलसिंह साहू वरिष्ठ नागरिक,कृष्ण कुमार पटेल,हेमंत पांडे,गोपाल साहू,बेनीराम साहू,उषा देवांगन पार्षद आमदी,सुनीता साहू पार्षद आमदी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर विजय देवांगन ने कार्यक्रम में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे। समय का सदुपयोग करें। पढ़ाई में ध्यान दे। साथ ही छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना भी महापौर ने की। खेल हो या पढ़ाई दोनो जरूरी है। लेकिन कॅरियर बनाने के लिए मेहनत जरूरी है। लगातार मन लगाकर पढ़ाई करें. महापौर ने छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक नृत्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि बच्चों की नृत्य तो प्रशसनीय है. उससे भी ज्यादा प्रशंसनीय वह शिक्षकों का मेहनत है जिन्होंने बच्चो को यह सिखाया है |

मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया |

मंडी अध्यक्ष ने इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों से विभिन्न सवाल पूछे जिस पर बच्चों ने तत्परता से सवाल का जवाब दिया। वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहन नृत्य और गीत संगीत और भाषण,कविता आदि की प्रस्तुति देकर सब का मनमोह लिया अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान मेडल पहनाकर किया कार्यक्रम एवं स्कूल प्रबंधन की काफी तारीफ की।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन सहित स्कूल के सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।