
130 करोड़ का कागज खरीदी ई टेंडर घोटाला
धमतरी | भ्रष्टाचार और घोटालों मे आकंठ डूबी छ्ग की भूपेश बघेल सरकार मे नित नये भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं। इस सरकार में फल फूल रहे अवैध करोबार तथा भ्रष्टाचार पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि ये पहला अवसर है जब सरकार के अनेक बड़े अधिकारीयों के ऊपर ई डी तथा आई टी विभाग की जाँच मे गंभीर आरोप लगे हैं तथा अनेक अधिकारी, ठेकेदार, बिल्डर एवं दलाल किस्म के लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध हुए हैं तथा वो अभी भी हिरासत मे हैं।
उनके पास से अरबों रुपये की संपत्ति तथा नगद भी बरामद हुए हैं। कोल परिवहन मे अवैध वसूली, डी एम एफ की रकम फर्जी टेंडरबाजी के जरिये उड़ाने के अनेक मामले पूर्व मे सामने आ चुके हैं। हाल ही मे पाठ्य पुस्तक निगम में कागज खरीदी मामला सामने आया है जिसमे 130 करोड़ से भी अधिक का घोटाला होना पाया गया है। 2023-24 के लिए पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा 10 हजार टन कागज खरीदी का टेंडर निकाला गया। इस टेंडर मे अलग अलग राज्यों की अनेक कंपनियों ने भाग लिया। आश्चर्य जनक रूप से अलग अलग राज्यों की 4 कंपनियों ने टेंडर का फाइनल सबमिशन एक ही सिस्टम या लैपटॉप से किया। इससे यह स्पष्ट है टेंडर की पूरी प्रक्रिया सुनियोजित ढंग से कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने तथा उनसे कमीशन खाने की योजना से की गयी। स्कूली बच्चों की शिक्षा को लेकर एक तरफ जहाँ बड़े बड़े विज्ञापनों के माध्यम से अपनी पीठ खुद थपथपा रही है वहीं बच्चों के अधिकार की राशि का वारा न्यारा किया जा रहा है। श्री पवार ने मांग की पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष से तत्काल इस्तीफा लेकर मामले की निष्पक्ष जाँच कराई जाये तथा दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये।