
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा किया जा रहा है लगातार आम जनता की मदद
धमतरी । पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के कुशल निर्देशन में धमतरी हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं घायलों की मदद, यातायात व्यवस्था सड़क सुरक्षा उपायों के साथ-साथ मार्ग में आने जाने वाले लोगों की भी हर संभव मदद कर रहें है, कि दिनांक 22.01.23 के रात्रि करीबन 07:00 बजे रास्ते से गुजर रहे पत्रकार दीपक साहू के द्वारा साधन नही मिलने से 02 लड़कियां धमतरी जाने भठेली मार्ग पर खड़ी है, की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग 03 को मौके पर पहुंचने बताया गया।
जिसमें हाईवे पेट्रोलिंग 03 में तैनात आर० संजय यदु एवं खेमलाल निषाद द्वारा मौके पर पहुंचने पर लड़कियों द्वारा बताया गया की निजी कार्य से रामपुर गांड़ाडीह गये थे की धमतरी जाने साधन नही मिल रहा है, कहने पर महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दोनो लड़कियों को हाईवे पेट्रोलिंग में बिठाकर धमतरी छोड़ने आ रहे थे की रास्ते में ग्राम कुरमातराई के पास उनके पिता मिलने पर लड़कियों को सुरक्षार्थ उनके पिता के सुपुर्द किया गया।
हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा मार्ग में आने जाने वाले लोगों का मदद कर मानवता का परिचय दे रहे है। धमतरी पुलिस आप सभी से अपील करती है, कि मार्ग में आने जाने वाले संकटग्रस्त लोगों का हरसंभव मदद कर जागरूक नागरिक होने का परिचय देवें।