नाबालिग लड़की को छेड़खानी कर मारपीट करने वाले आरोपी को तत्काल बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार

145

पुलिस अधीक्षक महोदय के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर बिरेझर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही

धमतरी ।थाना कुरूद चौकी बिरेझर क्षेत्रांतर्गत नाबालिग प्रार्थिया द्वारा चौकी बिरेझर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी अश्वनी भारती पिता पन्ना लाल भारती उम्र26 वर्ष निवासी कोडेबोड के द्वारा पिड़िता को बुरी नियत से 500/- रूपये देकर साथ में सोने के लिए अश्लील मांग करने एवं पिड़िता द्वारा मना करने पर मॉ बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए मारपीट कर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट पर चौकी बिरेझर में अपराध क्रमांक 31/23 धारा 294,323,353 भादवि० के अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के द्वारा नाबालिग लड़की के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी. कुरूद के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिरेझर द्वारा प्रकरण के
आरोपी – अश्वनी भारती पिता पन्ना लाल भारती उम्र-26 वर्ष निवासी कोडेबोड को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है ।

इस प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में उप निरीक्षक गोवर्धन सिंह ठाकुर चौकी प्रभारी बिरेझर ,सउनि.जगदीश सोनवानी ,प्रआर. प्रमोद पांडेय,आर.महेश पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।