थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा गरियाबंद के परिवाद के मामले के स्थाई वारंटी को किया गया गिरफ्तार

153

धमतरी । पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा लगातार सभी थाना प्रभारियों को जिले की स्थाई अस्थाई वारंटी को तामिल करने के निर्देश दिए गए थे।

जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी अर्जुनी द्वारा गरियाबंद जिले के एक चेक बाउंस परिवाद के मामले में स्थाई वारंटी उमेश कुमार चंद्राकर साकीन देवरी ,जिला धमतरी को गिरफ्तार किया गया है जिसको मान. न्यायालय गरियाबंद में पेश किया जायेगा।

उल्लेखनीय है की पिछले सप्ताह ही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर द्वारा रेंज के सभी जिले में अभियान “ऑपरेशन गरुड़”चलाकर स्थाई एवं अस्थाई वारंटियों को पकड़ने के निर्देश दिये गए थे ।