शिव महापुराण कथा प्रसंग का रस पान करने पहुँचे महापौर

137

सहज ही प्रसन्न होकर मनोवांछित फल देने वाले सदैव लोकोपकारी और हितकारी हैं भगवान शिव-विजय देवांगन

धमतरी|  सुभाष नगर वार्ड स्थित श्री कंठेश्वर महादेव परिवार (खम्हन बाडी)द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन नगर पालिक निगम के महापौर विजय देवांगन कथा प्रसंग स्थल पहुचे जहाँ कथा वाचक एवं मानस प्रवक्ता पंडित प्रदीप तिवारी जी के मुख से भगवान शिव जी के बारह ज्योतिर्लिंग के जीवन चरित्र प्रसंग कथा का आनंद उठाया जहाँ पंडित तिवारी जी ने भगवान शिव की महिमा का बखान करते हुए कहा कि देश के कोने कोने में विराजे शिव जी के 12 लिंग सोमनाथ,नागेश्वर, भीमाशंकर,त्र्यंबकेश्वर,ग्रिशनेश्वर, बैद्यनाथ,महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर,काशी विश्वनाथ, केदारनाथ,रामेश्वरम और मल्लिकार्जुन के नाम जपने से मनुष्य के सारी पीड़ा और बाधाए दूर हो जाती है,क्योंकि त्रिदेवों में इन्हें संहार का देवता भी माना गया है। शिवोपासना को अत्यन्त सरल माना गया है। अन्य देवताओं की भांति भगवान शिव को सुगंधित पुष्पमालाओं और मीठे पकवानों की आवश्यकता नहीं पड़ती।

शिव महापुराण कथा का सुनने पहुचे महापौर विजय देवांगन ने कहा की शिव पुराण’ में प्रमुख रूप से शिव-भक्ति और शिव-महिमा का विस्तार से वर्णन है। लगभग सभी पुराणों में शिव को त्याग,तपस्या,वात्सल्य तथा करुणा की मूर्ति बताया गया है। शिव सहज ही प्रसन्न हो जाने वाले एवं मनोवांछित फल देने वाले हैं। कथावाचक तिवारी जी ने भगवान ‘शिव पुराण’ में शिव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके रहन-सहन,विवाह और उनके पुत्रों की उत्पत्ति के विषय में विशेष रूप से वर्णन किया है ।साथ ही पूजा एवं परायण करता पंडित राजकुमार तिवारी जी एवं पंडित आशीष तिवारी जी ने भी पूरे शिव जी के मंत्रोपचार व स्लोक से शिव जी के भजन का रसपान कराया। जिससे पूरा वार्ड शिव मय हो गया है, मैं आयोजक समिति को बहुत बहुत बधाई देता हूँ जिन्होंने शिव महापुराण जी के कथा आयोजन कर वार्ड को भक्तिमय किया।
शिव महापुराण कथा उपरांत हवन किया गया तत्पश्चात शिव जी के शोभायात्रा निकालकर भंडारा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष वीणा देवांगन,एल्डरमेन डॉ.लखन पटेल,कांग्रेस कार्यकर्ता जितेंद्र नाग,कैलाश नाग,मंजू ढीमर,किरण नाग,इंद्राणी देवांगन, अहिल्या देवांगन,कली बाई साहू, सुनीता देवांगन,तुलसी बाई, कमलेश्वरी,कुमारी बाई,शिव देवांगन,बल्लू,केशु राम, राजकुमार,मनोज,सुकालू राम, करण चौरे,अनिल चौरे, सहित अन्य कांग्रेस जन भी उपस्थित रहे।