
अटल बिहारी वाजपेई जी अद्वितीय वक्ता व विराट व्यक्तित्व थे: अविनाश दुबे
वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं के भाषण व तर्क रखने की क्षमता का विकास होता है: सूरज शर्मा
धमतरी । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की स्मृति में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला धमतरी ने अटल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के द्वारा प्रस्तुत तथ्य व उनके वाक कौशल तथा भाषा शैली के आधार पर अंकों के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर प्रतिभागियों का चयन किया गया।
भाजयुमो के जिला महामंत्री श्री अविनाश दुबे ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्ना अटल बिहारी वाजपेई जी एक ऐसे वक्ता थे जिन्हें देश की जनता हमेशा सुनने को उत्सुक रहती थी। अटल बिहारी वाजपेई जी जब बोलना शुरू करते थे तब घंटों तक श्रोता मंत्रमुग्ध होकर सुनते ही रहते थे। अटल बिहारी वाजपेई जी एक विराट व्यक्तित्व के धनी थे जिनसे युवाओं को हमेशा प्रेरणा मिलती रहती है, उन्हीं की स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम प्रभारी वेद प्रकाश साहू ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच के 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर श्री तोषण साहू द्वितीय स्थान पर श्री कोमल सार्वा व तृतीय स्थान पर श्री चिराग आथा रहे। सभी वक्ताओं ने अपने विषय बहुत अच्छे ढंग से रखें अंत में भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के जिला संयोजक विनय जैन जी के नेतृत्व वाले निर्णायक मंडल ने विजेताओ की घोषणा की।