
भारत माता को “कर्मयोगी” का उपहार देने वाली हीरा बा का देश सदा ऋणी रहेगा – रंजना साहू
धमतरी | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी ने कल मध्यरात्रि अंतिम सांस ली, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं, जिन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उन्होंने कल रात को सौ वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ के निधन की खबर से पूरा देश शोकाकुल है, धमतरी की विधायक रंजना साहू ने हीराबेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की परम पूज्यनीय माताजी हीराबेन जी के बैकुंठ गमन का समाचार अत्यंत दुःखद है। यह हम सभी के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। वह एक धर्म परायण, उर्जावान तथा सुसंस्कारी महिला थीं जिनसे सारे देश का एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है।
नमन उनकी पुण्यात्मा को जिनके संस्कार और संकल्प की झलक प्रधानमंत्री जी के जीवन में सदैव दिखायी देती है। एक युगपुरुष कर्मयोगी को जन्म देकर भारत माता की सेवा में जीवन समर्पित करने की प्रेरणा देने वाली माँ का राष्ट्र सदा ऋणी रहेगा, उनकी सरल तथा ममतामई छवि सदैव स्मरण में रहेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और माननीय मोदी जी के परिवार को दु:ख की घड़ी में संबल दें।