
धमतरी । इस अवसर पर आजादी की दूसरी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ के संस्थापक एवम अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू जी ने कहा की लगातार गांव गांव में बढ़ रही ओबीसी कारवां से राजनीति चमचागिरी करने वालों की निद्रा बेचैन है।गत दिनों राष्ट्रीय ओबीसी अधिवेशन के माध्यम से हमने कुंभकरण की नींद में सोई हुई ओबीसी विरोधी शासक वर्ग को जगाया और पूर्व निर्धारित ओबीसी की 27% आरक्षण को कानूनी रूप देने के लिए विधेयक के रूप में प्रस्ताव पास किया लेकिन केंद्र के इशारे पर आज वह विधेयक दो सप्ताह से ज्यादा समय निकल जाने के बाद भी राजभवन के बाहर निकल नहीं पा रहा है।राष्ट्रीय प्रचारक टिकेश्वर साहू जी ने कहा कि समाज में स्वभिमान जगाए बगैर समाज को जनान्दोलित नहीं किया जा सकता, और स्वाभिमान तभी जागते हैं जब व्यक्ति को दोस्त दुश्मन की पहचान और इतिहास का ज्ञान होता हो जाताहै।
कार्यक्रम में कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्री शैलेन्द्र साहू, प्रदेश महामंत्री चेतन साखरे जी जिला प्रभारी समरू सिन्हा जी जिल अध्यक्ष चोवा राम साहू जी कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल साहू धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेश्वर साहू जी कार्यकारी अध्यक्ष दाऊलाल साहू जी संगठन मंत्री भीखम राम साहू मगरलोड ब्लॉक अध्यक्ष जीवराखन साहू जी कुरुद ब्लॉक अध्यक्ष खेमन लाल साहू भखारा ब्लॉक अध्यक्ष षडानंद साहू एवम पवन कुमार साहू,अगेश्वर साहू ,हरिराम साहू,तोरण लाल साहू,वमिक कुमार,टोमन लाल साहू,उमेश कुमार साहू,सतवन कुमार साहू ,आशीष साहू की प्रमुख उपस्थिति रही।संस्थापक श्री अधिवक्ता शत्रुहन सिंह ने कठोर निर्णय लेते हुए कहा कि संगठन अपने विचारों महामानवों के संघर्षों और उनकी विचारों से कभी भी समझौता नहीं कर सकती। हमारी अनुशासन और विचार हमारी आत्मा है। धमतरी जिला प्रभारी और जिलाध्यक्ष को छोड़ शेष सभी जिला कार्यकारिणी को आगामी आदेश (नियुक्ति) तक भंग किया जाता है। हमारी संगठन बिना रसीद के किसी से निधि नहीं लेती है अगर पब्लिक बिना रसीद के किसी कार्यकर्ता को सहयोग निधि देती है तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं है ।