कुरुद पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही

159

दो आरोपियों से कुल 325 पौवा शराब की बॉटल जप्त कर 34(2)आबकारी एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही

आरोपियों द्वारा एक बोलेरो एवं एक इंडिका कार का कर रहे थे उपयोग

धमतरी | इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कुरुद पुलिस ने 26 अक्टूबर को  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब परिवहन किया जा रहा है की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दो पार्टी अलग अलग जगहों पर भेजी गई थी जहां से रेड की कार्यवाही कर भारी मात्रा मे शराब परिवहन करते हुए दो आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

जिसमें ग्राम उमरदा स्कूल के पास इंडिको कार वाहन क्रमांक सीजी. 07-NB-1599 चालक के कब्जे से 185 पौवा शराब कीमती 20350/ रुपये एवं इंडिको वाहन कीमती 210000/- की बोतल ज़ब्त की गयी।

इसी प्रकार ग्राम नवागांव में रेड कर एक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी.04-H-2493 बोलेरो कार चालक की वाहन के तलाशी की कार्यवाही में कुल 140 पौवा शराब कीमती 15400/- बोलेरो कार कीमती 300000/-रुपये की बोतल समक्ष गवाहों के ज़ब्त किया गया

कुल टोटल 325 पौवा कुल कीमती 35750/- एवं दोनों वाहनों की कीमत लगभग 510000/- टोटल जुमला कीमती 545750/- जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद के अपराध क्र.722,726/22 धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी. कुरूद श्री कृष्णा पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ,सउनि. संतोषी नेताम,आरक्षक सिरमौर,आरक्षक प्रकाश सोनी,आरक्षक मनोज सिन्हा का विशेष योगदान रहा।