11 नवंबर को प्रदेश व्यापी महतारी हुंकार रैली की सफलता के लिए मंडलों में बैठक एवं वाल राइटिंग का कार्य जोरों पर

135

धमतरी | भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत जी के दिशा निर्देशन जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार जी के मार्गदर्शन पर एवं महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष धमतरी महिला मोर्चा प्रभारी श्रीमती शीतल नायक जी केगरिमा पूर्ण उपस्थिति एवं नेतृत्व में जिला अध्यक्ष डॉ बिथीका बिस्वास की उपस्थिति में धमतरी विधानसभा के 4 मंडलों में जिसमें धमतरी,आमदी,भोथली, गंगरेल में बैठक लेकर एवं वाल राइटिंग के माध्यम से 11 नवंबर को बिलासपुर में हो रही महतारी हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए महिलाओं को आमंत्रित किए । महिला मोर्चा प्रभारी जी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जब से बनी है तब से अन्याय चरम सीमा पर है छोटी बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं भी अनाचार का शिकार हो रही है आवास योजना के लिए लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं पर भूपेश सरकार ने आवास योजना को बंद करके गरीबों को दरबदर कर दिया है, स्वसहायता समूह की बहनें कर्जमाफी होने का इंतजार करते बैठी हुई है, रेडी टू ईट के माध्यम से कुछ बहने अपनी रोजी-रोटी चला रही थी उन्हें भी काम से वंचित कर दिया गया है |

सबसे ज्वलंत समस्या यह है जिस वादे के बदौलत कांग्रेश की भूपेश सरकार सत्तासीन हुई है पूर्ण शराबबंदी पूर्ण शराबबंदी दूर रही अब तो घर बैठ सुविधा उपलब्ध है, छोटे-छोटे बच्चे भी अब शराब की लत में डूबे हुए हैं छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने वाली इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अब माताएं और बहनें कमर कस ली है भूपेश को उनके किए हुए झूठे वादे याद दिलाने के लिए 11 तारीख को बिलासपुर में हो रहे महतारी हुंकार रैली में शामिल होकर इनके सत्ता को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले ली है। कहीं भी जाओ बहने एक ही सुर में आवाज लगा रही है कि शराबबंदी होनी चाहिए। धमतरी के लोकप्रिय विधायक रंजना साहू ने भी बहनों से आह्वान की हैं रैली को सफल बनाएं और अपनी आवाज उठाए ताकि इस गूंगी बहरी सरकार को हम नींद से जगा सके और छत्तीसगढ़ में फिर से सुशासन ला सके।
विधायक जी ने भूपेश बघेल को ललकार ते हुए कहा कि क्या ऐसे ही गढोगे नया छत्तीसगढ़ जहां माताएं रो रही है बेरोजगार रो रहे हैं भारी बारिश में लोगों के पास आशियाना भी नहीं है उसे भी आप छीन लिए हो, शराब के नशे में छत्तीसगढ़ के लोग बर्बाद हो रहे हैं न्याय और कानून व्यवस्था से लोगों का विश्वास उठ चुका है।
आगे बाकी मंडलों में जाकर इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक एवं जन चौपाल लगाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे।
बैठक को सफल बनाने में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामा साहू जिला उपाध्यक्ष श्री अरविंद मुंडी किसान मोर्चा जिला महामंत्री रोहिताश मिश्रा मंडल अध्यक्ष रितिका यादव अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष रेशमा शेख गंगरेल मंडल महामंत्री नंदनी साहू भोथली मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती गीतेश्वरी साहू मंडल प्रभारी ममता सिन्हा आमदी मंडल अध्यक्ष दमयंती साहू साहू प्रभारी जागेश्वरी साहू जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू श्रीमती नीलू रजक कृष्णा गोस्वामी नरेश साहू नेमीन सिन्हा विष्णु सिन्हा जी उपस्थित रहे।