राजीव युवा मितान क्लब पोटियाडीह द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन किया

140

धमतरी | राजीव युवा मितान क्लब पोटियाडीह द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य अनिल तिवारी रहे अध्यक्षता युवा नेता आनंद पवार एवं सिताराम ध्रुव सरपंच रहे,विशिष्ट अतिथि के रूप मे जितेन्द्र यादव,सेवक सेन,जगदीश साहू,नारेन्द्र कांकेरिहा, बसंत साहू,रामकुमार सिन्हा,ठाकुर राम ध्रुव,भूपेन्द्र सिन्हा सचिव, रामेश्वर सिन्हा, रामनारायन सिन्हा आदि ने भूमिका निभाई, युवा नेता आनंद पवार ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बधेल जी की इस योजना से युवाओं में उत्साह दिखाई दे रहा है वह बेहद प्रेरणादायक है इस आयोजन से छतीसगढ़ में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा जिससे उनके आत्मविश्वास वृद्धि होगी।

इस कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष अंकुर गोस्वामी,टिकेश्वर ढीमर,चोवाराम हिरवानी,भीसमति सोनवानी,अविनाश यादव,अभिषेक गोस्वामी,योगीराज कांकेरिहा,विक्रम कांकेरिहा,खिलेश्वर साहू,चितेश साहू,चन्द्रप्रकाश पटेल,झुमुक यादव,दादू ,सोमू ,जितेन्द साहू, ओमकार ध्रुव,तेजपाल साहू,धनंजय साहू,नुमित कांकेरिहा,विरेन्द्र कांकेरिहा,एवं समस्त ग्रामवासी और अधिक संख्या मे स्कुली छात्र छात्राये एवं सभी प्राचार्य गन उपस्थित थे।