असफलता,सफलता की ऊंचाइयों की पहली सीढ़ी – एएसपी मेघा

156

धमतरी | छत्तीसगढ़ एसप्यार एकेडमी द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण में पहुँची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुरकर ने अपना भरपूर समय कार्यक्रम को देते हुए प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया,उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सेवाओं में चयन हेतु आगे आने वाली CGPSC और UPSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी किस प्रकार करनी है और अपने सीमित समय का प्रबंधन किस प्रकार किया जा सकता है, एक छात्र के प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि असफ़ल होने से निराश नही होना चाहिए असफलता पहली सीढ़ी है जो आपको सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाती है,एक छात्रा ने उनसे जब पूछा कि इन परीक्षाओं में पृष्ठभूमि कितनी मायने रखती है तो उन्होंने उत्तर में कहा कि आप किस पृष्ठभूमि से आते है यह मायने नही रखना लक्ष्य के प्रति लगन और मेहनत करने क्षमता ही किसी भी लक्ष्य को हासिल करने का मूलमंत्र है।उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को इस बात से आश्वस्त करवाया की भविष्य में इन परीक्षाओं से संबंधित किसी भी जानकारी या मदद के लिए वे सदैव ततपर रहेंगी।

उन्होंने महिला सुरक्षा और ऑनलाइन फ्रॉड जैसे विषयों पर भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस इस क्षेत्र में लगातार काम कर रही है जिससे इन घटनाओं पर अंकुश लगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा नेता आनंद पवार ने अपना उद्बोधन शुरू करने के पहले क्षेत्र की आराध्य माता विंध्यवासिनी से सभी के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की और कहा की इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य हमारे क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने का है और ऐसे आयोजन लगातार होते रहने चाहिए उन्होंने एकेडमी को आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने स्तर पर हर सम्भव प्रयास करेंगे जिससे क्षेत्र के उन बच्चों को बेहतर शिक्षा का मंच मिल सके,एस्पायर एकेडमी ने धमतरी के छात्रों की उस विकट समस्या को हल कर दिया है जिसकी वजह से वे प्रतियोगी परीक्षाओं में की तैयारी करने में कठिनाई महसूस करते थे,जिस तैयारी के लिए रायपुर-बिलासपुर जैसे शहरों में जाना पड़ता था अब एस्पायर एकेडमी के माध्यम से वही तैयारी धमतरी में ही हो सकेगी।उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बताया कि सफलता कोई घटना नही एक प्रक्रिया है जो मेहनत और लगन से हासिल होती है और यदि आप असफल हो जाते है तो मायूस ना होकर नई शुरुआत करें और असफलता को एक पड़ाव के रूप में देखें।इस प्रतियोगिता में भाग लेने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में ट्राफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया,तीसरे स्थान पर रही बेनुवती साहू को 6 हजार रुपये नकद एवं ट्राफी,द्वितीय स्थान पर रही स्नेहा साहू को 8 हजार रुपये नकद एवं ट्राफी एवं प्रथम स्थान पर प्राप्त करने वाली वंदना साहू को 11 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।अंत में एस्पायर एकेडमी के संचालक आकाश सिन्हा ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने 2 बार UPSC के इंटरव्यू तक का सफर तय किया लेकिन कुछ नंबरों से उसमें सफलता पाने से चूक गए उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अब CGPSC,UPSC,SI आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों के मार्गदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ एस्पायर एकेडमी सदैव ततपर है।कार्यक्रम में पार्षद दीपक सोनकर, एनएसयूआई प्रदेश सचिव गौतम वाधवानी,युका विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर और कांग्रेस आई टी सेल जिला अध्यक्ष तुषार जैस ने भी अपनी उपस्थिति दी,कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में मुख्य रूप से उपस्थित एस्पायर अकैडमी के परीक्षा प्रभारी व वालंटियर वातांजलि गोस्वामी , हर्षा सिन्हा भूषण सिन्हा मनोज साहू टिकेंद्र साहू अजय सिन्हा देव प्रकाश साहू जयप्रकाश साहू हेमंत सिन्हा देव प्रकाश साहू तेजस्विनी चिंतेश्वरी और अन्य लोग उपस्थित थे।