भृत्य पद के लिए जिले के 8475 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा

184

धमतरी | भृत्य पद के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आज लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें जिले के 10 हजार 302 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से कुल 8 हजार 475 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें एक हजार 827 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इसके लिए जिले में कुल 28 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए थे। एक पाली में आज आयोजित परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इसके सफल आयोजन के लिए कलेक्टर पी एस एल्मा ने नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की थी। साथ ही गठित की गई उड़नदस्ता टीम द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों में सतत निगरानी की गई।