
धमतरी | केंद्रीय विद्यालय धमतरी में संकुल स्तरीय स्काउट-गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर के दूसरे दिन 9 सितंबर को ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ऋषिकेश तिवारी एडीएम धमतरी और विशेष अतिथि श्रीमती रेशमा खान सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग जिला धमतरी थे | श्री डुमन लाल ध्रुव प्रचार-प्रसार अधिकारी जिला पंचायत धमतरी एवं श्री मनोज सिंह सदस्य विद्यालय प्रबंध समिति केवि धमतरी भी अतिथि के रूप में मंच की शोभा बढ़ाए | विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एस. धुर्वे ने स्कार्फ अलंकरण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया | अतिथियों के सम्मान में केंद्रीय विद्यालय धमतरी के बच्चों ने सुमधुर संगीतमय स्वागत गीत प्रस्तुत किए | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा स्काउट-गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण पश्चात हुआ | मुख्य अतिथि की अनुमति से ग्रैंड कैंप फायर की शुरुआत की गई |
सर्वप्रथम चारों दिशाओं के संदेशवाहकों द्वारा प्रकाश और ज्ञान के प्रतीक प्रज्ज्वलित मशाल लेकर ने संदेश दिया गया | चारों दिशाओं के संदेशवाहकों ने गोस्वामी तुलसीदास, कबीर दास और रहीम के दोहों के साथ विनम्रता, प्रेम, स्वच्छता, धैर्य और साहस का संदेश दिया | मुख्य अतिथि श्री ऋषिकेश तिवारी ने ‘अग्नि की ज्वाला के समान उच्च विचार चारों दिशाओं में फैलते रहे’ का संदेश देकर कैंप फायर की शुरुआत की घोषणा की | कैंप फायर शुरुआत की घोषणा के पश्चात सभी अतिथियों, प्राचार्य और संदेश वाहकों के द्वारा विशाल अग्नि प्रज्वलित की गई | सभी ने अग्नि की परिक्रमा करते हुए “आग हुई है रोशन आओ, आओ आग के पास” शिविराग्नि उदघाटन गीत का गायन किया गया | तत्पश्चात अतिथियों द्वारा स्काउट्स और गाइड के द्वारा बनाए गए कैंप क्राफ्ट एवं गैजेट्स जैसे तंबू, सीढ़ी, झूला, चूल्हा, रस्सी बाल्टी, कपड़ा सुखाने की रस्सी, विभिन्न प्रकार के बैनर एवं पोस्टर्स आदि का निरीक्षण किया गया | सभी अतिथि स्काउट्स-गाइड्स द्वारा बनाए गए गैजेट्स को देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए और बच्चों के कलाकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के शहरी युग में यह सब देखना एक अनोखा अनुभव है | ग्रैंड कैंप फायर के पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया | केवि महासमुंद के गाइड्स के द्वारा ‘ए वतन मेरे वतन आजाद रहे तू’ सामूहिक गीत, केवि धमतरी के स्काउट द्वारा देशभक्ति नृत्य ‘ए मेरी जमी महबूब मेरे’, केवि नया रायपुर के गाइड्स द्वारा ‘हम सब भारतीय हैं’, केवि क्रमांक 2 रायपुर के गाइड्स द्वारा ‘मास मीडिया’ के दुष्प्रभाव पर आधारित लघु नाटिका, केवि कांकेर के स्काउट द्वारा ‘यह देश है वीर जवानों का’ सामूहिक नृत्य, केवि कांकेर के गाइड्स द्वारा ‘मेरा जूता है जापानी’ सामूहिक नृत्य और केंद्रीय विद्यालय धमतरी के गाइड्स द्वारा ‘विजयी भव’ सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई | सभी स्काउट्स और गाइड से द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम मात्र दो ही दिन में उनके शिविर नायकों के निर्देशन और अधिकारियों के सहयोग से ही तैयार किया गया था | श्रीमती रेखा श्री कुमार शिविर नायिका गाइड ने तीन दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया | उन्होंने इन तीन दिनों में होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण और परीक्षणों से अवगत कराया | उन्होने कहा कि इस शिविर में एक शिविर समन्वयक, दो शिविर नायक, 8 प्रशिक्षक, 60 स्काउट्स, 59 गाइड्स सहित 15 अनुरक्षक शिक्षक सम्मिलित हुए है | विशेष अतिथि श्रीमती रेशमा खान सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग जिला धमतरी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में हम सबको देश के विकास तथा इसके राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रेम से मिलकर रहने की प्रेरणा दी | उन्होंने सभी प्रतिभागियों को परीक्षण में सफलता की शुभकामना भी दी | मुख्य अतिथि श्री ऋषिकेश तिवारी अपर कलेक्टर जिला धमतरी ने सभी स्काउट्स गाइड्स को परिश्रमी, शिष्ट, विनम्र और साहसी बनकर सफलता प्राप्त करने प्रेरित किया | उन्होंने मानव जीवन के महत्ता बताते हुए श्रीरामचरितमानस का उदाहरण देते हुए कहा कि मनुष्य का तन पाना बड़े ही सौभाग्य की बात है |
उन्होंने कहा कि आकार में विभिन्नता होते हुए भी हाथ की उंगलियों और अंगूठा का अपना ही महत्व है क्योंकि इनमें से किसी के अभाव में हाथ पूर्ण नहीं हो सकता, उसी प्रकार सभी बच्चों में अलग-अलग प्रकार की प्रतिभाएँ होती हैं | उन्होंने सभी बच्चों को अपने अंतर्निहित प्रतिभाओं को समझ कर अपना क्षेत्र चुनने और उस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ट बनने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया | शिविर नायक स्काउट श्री जी. पी. पांडेय ने सभी अतिथियों, विद्यालय के प्राचार्य, अधिकारियों, अनुरक्षक शिक्षकों एवं सभी स्काउट्स-गाइड्स को इस ग्रैंड कैंप फायर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया | कार्यक्रम का समापन कैंप फायर समाप्ति गीत-“साँझ हुई सूरज डूबा” के साथ हुआ | कार्यक्रम का संचालन सुरेश देवांगन और डॉ. नरेंद्र सिंह तोमर ने किया | इस कार्यक्रम में शशीदास, जेम्स लकरा, हरेन्द्र साहू, रेखा कुमार, दीपा सरफ, मोहिनी साहू, यशवंती साहू आदि ओफिसियल्स उपस्थित थे | कार्यक्रम को सम्पन्न करने में पवन वर्मा, बी आर यादव रीमन देवांगन, संजय पवार, संजय कोसरिया, अमिता मैथ्यू, कमलप्रीत कौर, कविता, ममता वर्मा सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा |