थाना अर्जुनी क्षेत्रान्तर्गत कोलियारी पेट्रोल पंप से चोरी किये गये 02 मोबाईल जप्त

172

सायबर सेल एवं थाना अर्जुनी द्वारा 02 मोटर सायकल चोरियों का खुलाशा

धमतरी| जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी. सारिका वैद्य,एसडीओपी. कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में सायबर सेल तकनीकी टीम एवं थाना अर्जुनी द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। 01 सितम्बर को देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कोलियारी में एक व्यक्ति मोबाईल बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है।

इस सूचना पर उपरोक्त टीम द्वारा उक्त व्यक्ति घेराबंदी कर पकड़ा गया,जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम

आरोपी का नाम-: विकाश शेन्डे पिता संजय शेण्डे उम्र 28 वर्ष निवासी दानीटोला धमतरी थाना व जिला धमतरी का होना बताया ।
उक्त आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल सेट एवं 01 नग मोटर सायकल जप्त किया गया है , जिसे बारीकी से पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 26.08.22 को चोरी के प्रकरणो जेल से छुटने के 04 दिन बाद कांकेर जाकर कांकेर शासकीय जिला अस्पताल से 01 हीरो होण्डा स्प्लेंडर जिसका नंबर सीजी 045023 को चोरी करना बताया एवं चोरी के कुछ दिन बात जिला दुर्ग जाकर शासकीय जिला अस्पताल से एक हीरो होण्डा सीडी डॉन बिना नंबर प्लेट की चोरी करना बताया।
दिनांक 26.08.22 को कोलियारी पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलाने के बहाने वहां के कमरा में रखे 02 नग वीवो एवं रियलमी कंपनी का मोबाईल सेट चोरी करना बताया।

बरामद सामान-: आरोपी के कब्जे से 02 नग मोटर सायकल एवं 02 नग मोबाईल सेट से बरामद किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना अर्जुनी प्रभारी श्री गगन वाजपेयी , उप निरीक्षक लक्ष्मी साव एवं जिला सायबर तकनीकी प्रभारी श्री नरेश कुमार बंजारे , सहायक उप निरीक्षक अनिल यदु , प्रधान आरक्षक देवेन्द्र राजपूत , आर . कमल जोशी , विरेन्द्र सोनकर , धीरज डड़सेना , कृष्ण कन्हैया पाटिल , आनंद कटकवार , झमेल सिंह राजपूत , युवराज ठाकुर , विकास दिवेदी सराहनीय भूमिका रही।