सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मार्ग गौरव पथ मार्ग आमा तालाब रोड के व्यापारियों को बेतरतीब खड़े वाहनों के संबंध में दिया गया समझाईश

145

धमतरी | उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के निर्देश पर प्रभारी यातायात रक्षित निरीक्षक के देव राजू के द्वारा आमजनों को बाधारहित यातायात व्यवस्था देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है । आमजनों वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा गौरव पथ आमातालाब मार्ग पर शाम के समय वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन को स्टेडियम के सामने दुकानों के सामने , बेतरतीब खड़े कर देते है , जिससे आवागमन करने वाले आमजनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है की शिकायत पर गौरव पथ आमातालाब मार्ग के पास संचालित दुकान के संचालकों को समझाईश दिया गया की अपने ग्राहकों को वाहनों को मार्ग में बेतरतीब खड़ा न करने दे , तरतीब से खड़े करायें । वाहन पार्किंग के लिए गार्ड नियुक्ति कराने की सलाह दी गई ।

यातायात पुलिस आमजनों से अपील करती है की आम रास्तों में अपने वाहनों को बेतरतीब खड़े न करे।
खड़े करते पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी।
जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाए ।
सड़क सुरक्षा उपायों को अपनाए यातायात को और भी बेहतर बनाए।