एकता न्यूज धमतरी ने अपने 20 वे स्थापना दिवस पर सुरीली शाम दिव्यांगों के नाम का आयोजन किया

182

धमतरी | नगर निगम सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में नई दिशाएं म्यूजिक टीम ने छत्तीसगढी, देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी, नई दिशाएं म्यूजिक टीम के दृष्टिबाधित सिंगर अभिनंदन नशीने, सुमन दीवान,वसुंधरा गायकवाड़,इंदु यादव ने अपनी सुमधुर आवाज से समा बांध दिया, श्रोताओं ने भी इन विशेष बच्चों के गीतों को खूब पसंद किया, इसके अलावा टीम के अन्य सदस्य जीतू कुमार, हर्ष चंद्राकर,पायल यादव, देविका यादव,पुष्पांजलि यादव,गोविंद साहू,नितिन देशमुख,थालेश्वर देशमुख ने भी गीत,हारमोनियम के माध्यम से टीम का साथ दिया,स्थापना दिवस के भव्य आयोजन में एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन रुद्री धमतरी के देविका साहू ने भी गीत के माध्यम से अपनी आवाज का जादू दिखाई,इसी तरह बकली कुरूद जिला धमतरी की 9 साल की आराध्या साहू ने तीजन बाई के अंदाज में पांडव कथा का बखान किया। आराध्या की पंडवानी सुन अतिथि व श्रोता भी मंत्रमुग्ध हो गए।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर,पार्षद राजेश पांडे, जिला कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, भाजपा नेता डिपेंद्र साहू,देवेंद्र जैन,रोटरी क्लब अध्यक्ष सलज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
महापौर विजय देवांगन ने कहा कि एकता न्यूज़ चैनल पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का दायित्व निभा रहा। शहर सहित जिले की सामाजिक,राजनीतिक, धार्मिक खबरों से लोगों को रूबरू करा रहा। यही नहीं स्थापना दिवस पर दिव्यांग कलाकारों को मंच प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। 9 साल की बेटी आराध्या साहू की पंडवानी से भी लोग प्रभावित हुए। कविता बाबर ने कहा कि भगवान भले ही इन बच्चों को सामान्य नहीं बनाए लेकिन इनकी प्रतिभा में कोई कमी नजर नहीं आती। अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर आगे बढ़े तो निश्चित रूप से सफलता मिलती है।

अन्य अतिथियों ने भी स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए शुभकामनाये दी।
एकता न्यूज़ चैनल के कार्यकारी डायरेक्टर भूपेंद्र पटवा ने स्थापना दिवस की जानकारी दी।
एकता केबल के राजा जांचक ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में आशालता चौहान,निहारिका जांचक, रिंकी जाधव,संगीता मगर,स्वाती भोसले,किरण होलकर,राखी जांचक,वंदना पवार,वैशाली रणसिंह,कामिनी कौशिक, लक्ष्मी सोनी,भावना मरकाम,रूबी कुरे, प्रदीप सिन्हा, प्रदीप साहू,मोनू साहू,प्रेम मागेंद्र,एमए फहीम,आशीष मिन्नी,राजेश रायचुरा,भूपेंद्र साहू,अभिषेक पांडे, संदेश गुप्ता सहित
एकता केबल के ऑपरेटर,गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर शर्मा ने किया।