
धमतरी | माँ तुलजा भवानी महिला मंडल दुर्ग भिलाई के तत्वाधान में सावन मास के पावन अवसर पर सावन सखी कार्यक्रम का आयोजन तुलजा भवानी मंदिर परिसर में किया गया कार्यक्रम की अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ थी कार्यक्रम का शुभारंभ माँ तुलजा भवानी की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात समाज के महिला प्रकोष्ठ के सदस्य सावन महोत्सव के अवसर पर अपने पारंपरिक वेशभूषा में 16 श्रृंगार कर के उपस्थित हुए कार्यक्रम में महिला वर्गों के बीच विभिन्न प्रकार के खेल कूद का आयोजन भी किया गया था और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था |
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्रीमती बाबर ने समाज की महिला सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्हें इस गरिमामय कार्यक्रम के लिए बधाई दी एवं कहा कि आज महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़कर पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं आज हमें आवश्यकता है की हम संगठित रूप से कोई भी कार्य करें तो उस समाज को आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता कार्यक्रम के इस अवसर पर धमतरी से श्रीमति वर्षा रणसिंह श्रीमती कल्पना रणसिंह श्रीमति निधि रणसिंह स्वाती रकटाटे उपस्थित थी ।
दुर्ग भिलाई मराठा समाज की जिलाध्यक्ष श्रीमती जया ताठे,उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी नलोडे ,सचिव श्रीमती कंचन पेडनेकर ,कोषाध्यक्ष श्रीमती नम्रता मराठे ,सांस्कृतिक सचिव श्रीमती कल्पना नलोडे
कार्यकारिणी सदस्य
श्रीमती अंजली जगताप, श्रीमती अपर्णा मड़के, श्रीमती कविता म्हस्के, श्रीमती किर्ति पवार श्रीमती ममता हाके श्रीमती मेधा तराले, श्रीमती मिनाक्षी पवार, श्रीमती रागिनी टोनपे, श्रीमती सुनिता शिवाजी राव भोसले,श्रीमती सुनिता पांथरे, श्रीमती वर्षा जगदले, श्रीमती विभा ढगे ।