धरना प्रदर्शन के आयोजनों के लिए गांधी मैदान और गौशाला मैदान का किया गया चिन्हांकन

134

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पी.एस.एल्मा ने जारी किया संशोधित आदेश

धमतरी | शहर में 100 से 150 व्यक्तियों के समूह के धरना प्रदर्शन जैसे छोटे आयोजनों लिए सिटी कोतवाली स्थित गांधी मैदान निर्धारित किया गया है। इसी तरह 150 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति के लिए विंध्यवासिनी मंदिर के पास स्थित गौशाला मैदान को धरना-प्रदर्शन स्थल के रूप में नियत किया गया है। उक्त आदेश में स्थल चिन्हांकित नहीं होने की वजह से आमजनों में भ्रम की स्थिति निर्मित हो रही थी। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पी.एस.एल्मा ने संशोधित आदेश जारी किया है। बताया गया है कि धरना स्थल के लिए विंध्यवासिनी मंदिर के पास गौशाला मैदान स्थित शासकीय नजूल भूमि खसरा नंबर 1208/1/1 का टुकड़ा रकबा 0.192 हेक्टेयर को धरना-प्रदर्शन स्थल निर्धारित किया गया है। इसके उत्तर में नगरपालिक निगम सामुदायिक भवन, दक्षिण में नाली, पूर्व में रिक्त नजूल भूमि और पश्चिम में पशु चिकित्सालय जाने का मार्ग है।