
सभी को आजादी के महत्व को समझना आवश्यक है -विधायक प्रतिनिधि नीरज नाहर
धमतरी | मेहतरु राम धीवर शा.उ.मा.उत्कृष्ट विद्यालय बठेना में आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज नाहर (विधायक प्रतिनिधि) के करकमलों द्वारा किया गया एवं राष्ट्रगान गाकर ध्वज को सलामी दी गई। नीरज नाहर ने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने प्राणों की आहुति देकर बलिदान दिया। सभी को आजादी के इस महत्व को समझना आवश्यक है |
आजादी के पश्चात देश निरंतर तरक्की की ओर अग्रसर है। सभी देशवासियों ने देशप्रेम की भावना सर्वोच्च होनी चाहिए। ततपश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर भूपेश भाई शाह (सामाजिक कार्यकर्ता) ज्ञानचंद सिन्हा सदस्य (शाला विकास समिति) प्राचार्य एन. पांडेय एवं समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।