परसतराई में अमृत महोत्सव का तिरंगा रैली

225

धमतरी | उन्नयन माध्यमिक शाला परसतराई के शिक्षकों ने श्रीमती केशर शांडिल्य के नेतृत्व में विद्यार्थियों के साथ तिरंगा रैली निकाली तिरंगा रैली के माध्यम से शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराने की अपील की तथा नारा व पोस्टर के माध्यम से प्रेरित किए ग्राम के आदर्श गौठान पर ग्राम पंचायत परसतराई सरपंच परमानंद अडील के द्वारा तिरंगा फहराया गया साथ ही हर घर तिरंगा का नारा लगाया गया तत्पश्चात गांव में तिरंगा रैली निकाली गई |

आदर्श गौठान के ध्वजारोहण में कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी के निर्देशन में नोडल अधिकारी भीरेंद्र साहू (सहा. आन.ले. परी. अधि.)सहायक नोडल अधिकारी तिलक राम साहू( स.अ.ले. प.क.अधि.) कृषि विस्तार अधिकारी साहू जी ग्राम पंचायत सचिव रामस्वरूप साहू उपसरपंच थानेश्वर धनकर, पूरन साहू सोहन साहू एवं समस्त पंचगण शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रताप मरकाम टम्मन मरकाम उपाध्यक्ष भोज राम साहू एवं सदस्यगण तथा पालक गण संस्था प्रमुख ठाकुर राम साहू फनेंद्र कुमार शांडिल्य मुस्कान सोनबेर आंगनबाड़ी शिक्षिका कांति साहू पूर्णिमा मेश्राम देवी साहू क्षमता साहू लकेश्वरी साहू परमेश्वरी साहू मीना साहू पशु मित्र ग्राम के मितानिन गोमती गंगा पले हिरौंदी साहू मितानिन कार्यकर्ता युवा रोशन साहू शीतल साहू आदि ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर आजादी के अमृत महोत्सव के तिरंगा रैली को सफल बनाया ।
शाला में छात्रों द्वारा अमृत महोत्सव पर चित्रकला प्रतियोगिता ,क्वीज प्रतियोगिता एवम स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया ।