
धमतरी | प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरिय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा हर घर तिरंगा आजादी के त्रिदिवसीय उत्सव के अंतर्गत प्रथम दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे माननीय बहन माधवी शर्मा जी अध्यक्ष लेडीज क्लब, बहन रेणु बहना,राजयोगिनी सरिता दीदी l
सर्वप्रथम सभी ने बहुत ही सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहराया l राष्ट्रगान किया l
बहन माधवी शर्मा ने कहा हम सभी को राष्ट्रध्वज को बहुत ही सम्मान के साथ फहराना है, नीचे गिरने नहीं देना है l अपनी WhatsApp की डीबी में इसे रखना है l सरिता दीदी ने कहा हम सभी आजादी का जश्न मना रहे हैं l 3 दिन तक हम इसे उत्सव के रूप में मनाएंगे l 20 जनवरी को ब्रह्माकुमारीज द्वारा माउंट आबू शांति वन में माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की ऑनलाइन उपस्थिति में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान का उद्घाटन किया गया l जिसमें पूरे भारत में ब्रह्मा कुमारीज द्वारा अनेक प्रोग्राम हुए l सभी भाई बहनो को सरिता दीदी ने अपील की सभी अपने अपने घर में तिरंगा जरूर फहराएंगे l कुमारी गरिमा एवं दिव्या ने बहुत सुन्दर डांस की प्रस्तुति दी l
कार्यक्रम का संचालन प्राजकता बहन ने किया l