धमतरी के ग्राम देमार में चोरी के साथ महिला की दर्दनाक हत्या

420

धमतरी। अर्जुनी थाना अंतर्गत ग्राम देमार में हत्या कि घटना सामने आई है जिसमें अज्ञात आरोपी ने महिला की हत्या कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम लगभग 80000 को लेकर फरार हो गए । घर में मौजूद छोटी बच्ची को घायल कर दिया | अर्जुनी पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार  कि मृतिका के परिजन सभी अपने-अपने काम से गये हुए थे। जब वापस घर लौटे तो घर के बाहर का लोहे का दरवाजा अंदर से बंद था। जिसे धक्का देकर खुलवाया गया,तो 3 वर्ष की बच्ची कमरे में लहु लुहान पड़ी हुई थी। जिसे जिला अस्पताल धमतरी में  ईलाज के लिए लाया गया है । वहीं मृतिका जयंत्री सिन्हा की हत्या कर कमरे  में बंद कर दिया गया था |

ग्राम देमार निवासी दुर्योधन सिन्हा ने अर्जुनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 अगस्त की सुबह 4 बजे पिताजी रोजाना की तरह कृषि उपज मंडी श्यामतराई काम पर गये थे उसके कुछ देर बाद वह गांव के पवन कुंभकार के साथ रूद्रेश्वर मंदिर रूद्री गया था वहां से अपने परिचित के यहां ग्राम देवी नवागांव चला गया। करीबन शाम 4.30 बजे धमतरी पहुचा तो उसी समय राज कुमार बंजारे ने काल कर बताया कि तेरी मां और लडकी को घर में काई मार दिया है तुम जल्दी से घर आ जाओ। तब वह पत्नि खिलेश्वरी सिन्हा को फोन किया तो वह सुबह 9 बजे से देमार मिक्चर फैक्टरी में काम करने आयी हुं बतायी। जब शाम करीबन 6 बजे घर पहुचा तो लडका वोमेश कुमार सिन्हा बताया कि वह शाम 4 बजे स्कुल से वापस घर आया तो घर के बाहर का लोहे का दरवाजा अंदर से बंद था जो नही खुलने पर राजकुमार बंजारे ने धक्का देकर खुलवाया अंदर जाकर देखा तो दादी मां और छोटी बहन संध्या रसोई कमरा में लहु लुहान पड़े थे। फिलहाल अर्जुनी पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है। अंदाजा है कि घटना में एक से अधिक शामिल हो सकते हैं। आरोपी चोरी के इरादे से आए फिर विरोध करने पर हत्या कर फरार हुए।

अर्जुनी थाना प्रभारी ने बताया कि फोरन्सिक टीम, सायबर टीम एवं अन्य टीमे काम कर रही है सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लगभग 80000 रू की चोरी हुई है साथ ही अज्ञात आरोपी ने महिला की हत्या कर घर में मौजूद छोटी बच्ची को घायल कर दिया है |