
धमतरी | सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नगरी में स्वस्थ विभाग एवम रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे नगरी नगर पंचायत एवम आस पास के ग्रामपंचायत के नागरिक युवा रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया उक्त रक्तदान शिविर के माध्यम से कुल 38 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
शिविर को सफल बनाने हेतु स्वस्थ विभाग के कर्मचारीगण रेडक्रॉस प्रभारी सुखराम नागे शासकीय महाविद्यालय आईटीआई नगरी अलशम कॉलेज के रेडक्रॉस वैलेंटियर शिवा प्रधान सन्नी छजेड माही रात्रे, दीपेश निषाद का योगदान रहा। रेडक्रॉस अधिकारी डॉ शैलेंद्र गुप्ता ने रक्तदान के विषय में चर्चा करते हुए बताया कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है बीमारी की संभावना कम होती है एक स्वस्थ इंसान को एक वर्ष में कम से कम 03 बार रक्तदान करने की बात की गई।