विश्व आदिवासी दिवस पर कोलांग डॉस आकर्षण का केन्द्र रहेगा-जे.एल.ध्रुव

187

धमतरी/मगरलोड | विश्वआदिवासी दिवस 09 अगस्त को मंडी प्रांगड नगरी में राज्यपाल माननीया सुश्रीअनुसुईया उइके का आगमन होने जा रहा है । सर्वआदिवासी समाज जिला धमतरी के अध्यक्ष जीवराखन मरई के निर्देशन में प्रदीप कुमार साहू पूर्व राज्य सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के नेतृत्व में गुरूकुल महाविद्यालय मगरलोड के संचालक अध्यक्ष राजेश शर्मा के संरक्षण में कोलांग डांस डॉक्टर एस.खान,श्रीमती सुशीला साहू, पुष्पा देवांगन,तोमेश्वरी साहू के द्वारा रिहल्सल कलाकार दुर्गेश्वरी, ममता,योगितासाहू, भावना जांगडे़,डॉली साहू, तनिशा साहू, तेजश्वरी, कविता, मेनका, लिलिमा,उमेश्वरी,हेमा साहू, रेणुका शर्मा,तनुशर्मा,सोनिया,साहू,पल्लवी ध्रुव,पुजा देवांगन,गिरिजा साहू कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्य आदिवासी समाज की लुप्त हो रही प्राचीन संस्कृति को बचाने के लिए कोलांग नृत्य का आकर्षक प्रस्तुती माननीया राज्यपाल महोदया के आगमन पर किया जावेगा जिसकी की तैयारी पूरी उल्लास के साथ किया जा रहा है ।

अंतिम रूप रिहल्स का देने के लिए प्रदीप कुमार साहू, चन्द्रकांत गजपाल, होमेश्वर प्रसाद चन्द्राकर,खोमन लाल साहू ने उपस्थित होकर बेहतर प्रदर्शन के लिए अनेक टिप्स दिये । सर्वआदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवनराख मरई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि बच्चों द्वारा कोलांग नृत्य के प्रस्तुती के लिए विगत 15दिनांे से कड़ी मेहनत करते हुए रिहल्सल कर रहें इसके लिए पूर्व राज्य सचिव प्रदीप कुमार साहू को दायित्व दिया गया है उनके माध्यम से 2019 में मगरलोड में और राजाराव पठार में 2021 में भी सर्वआदिवासी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुती बालोद जिला व कांकेर जिले के वालेटिर्यस के माध्यम से संपन्न कराया गया । सभी को बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस तरह से सर्वआदिवास समाज के कार्यक्रमों में सहयोग
प्रदान करने पर ।