
धमतरी | पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास के वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ धमतरी शहर में मनाया गया यह दिन हम सब हिंदू भाई बहनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. अखंड भारत सेना व अखंड हिन्दू समाज धमतरी के प्रमुख विनय जैन व दिलीप पटेल ने बताया कि भगवान श्री रामचन्द्र जी की अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर का शिलान्यास ठीक 2 वर्ष पहले हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी के द्वारा हुवा था उसी के वर्षगांठ को हम शहर में वर्षगांठ महोत्सव के रूप में मना रहे है अयोध्या में जो मंदिर बन रहा है वह हमारे हिन्दू समाज के कई वर्षों की लड़ाई हमारे हिन्दू समाज के योद्धाओं के पराक्रम का ही परिणाम है जिनके अथक परिश्रम त्याग बलिदान के कारण ही आज हमारे जीवन काल मे भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है ये पूरे विश्व समुदाय के लिए गौरव की बात है क्योंकि ये मंदिर हमारे देश के सत्य सनातन धर्म का अभिन्न अंग है हमारे देश ही नही पूरे विश्व की संस्कृति का आधार ही सत्य सनातन धर्म है|
शाम 5 बजे महिलाओं की मोटर साइकिल बिलाई माता मंदिर से पूजा अर्चना कर निकली और सदर बाजार होते हुए नगर घड़ी चौक में पहुंची फिर वाद्य यंत्रों के साथ घोष हुवा फिर हमारे शहर के लक्ष्मण पहलवान के द्वारा गदा चालन हुवा फिर हमारे शहर के सभी समाज के प्रमुख, प्रबुद्ध वर्ग के द्वारा संगीत मय महाआरती भगवान श्री रामचंद्र जी का किया गया तत्पश्चात 1991 में गए कारसेवको का सम्मान भी किया गया जिसमे गजराज जैन, शिरोमणी रांव घोरपड़े, यादवेंद्र दीवान, बलराम हिरवानी, होरीलाल यादव, बसंत नामदेव, महेश यादव, गोरे साहू, गोरे सोनी, शंकर यादव, सुधीर पवार, रज्जु नामदेव शामिल रहे महाआरती मोटरसाइकिल रैली में मुख्य रूप से धमतरी की विधायक रंजना दीपेंद्र साहू, कविता बाबर जिला पंचायत सदस्य, हरजिंदर सिंग, बिशेसर पटेल, रामु रोहरा, प्रकाश शर्मा, परमेश्वर फुटान, नंदू जसवानी, नर्मदा प्रसाद जगबेहड़ा, मोहन साहू, विश्वजीत कृदंत, राजू सोनकर, दीपेंद्र साहू पीयूष पारख, अर्चना चौबे, बरखा शर्मा, प्रभा मिश्रा, बीथिका विश्वास सीमा चौबे प्राची सोनी सरिता असाई, श्यामा साहू, चंद्रकला पटेल, नीलू डागा, रूखमणी सोनकर, मोनिका देवांगन, रितिका यादव, बिमला पटेल, शुशीला तिवारी, श्यामा पटेल, ऋतु साहू, निशा वैष्णव, साकेत यादव, राकेश जैन, कोमल सार्वा, आशीष थिटे, आलोक पांडेय, प्रिंस जैन, ऋषभ घोरपडे, जसलीन अजमानी, दिग्विजय सिंदुर, गोविंदा गुप्ता शुभम कृदत्त, सुभाष चंद्राकर, गौरव मग़र, संगीत पक्ष में शांति लोक कला मंच आमापारा के गजानंद मिनपाल, प्रहलाद पटेल विकास नाग, हर्ष शर्मा राजा ढीमर, ईश्वर निषाद, एवम बड़ी संख्या में सभी समाज प्रमुख व प्रबुद्ध जन सम्मिलित हुवे |