विधायक ने सड़क के गड्ढों को तत्काल भरने विभाग को दिए निर्देश

178

धमतरी | शहर के मुख्य मार्ग के गड्ढों से हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने अधिकारियों को तत्काल गड्ढों को भरने का निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि लगातार क्षेत्र में हो रही बरसात के कारण अनेकों मार्गो गड्ढे हो गए हैं, गड्ढे जलमग्न होने पर दिखाई नहीं देता है। जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों को मुख्यता दोपहिया वाहनों को अत्यधिक क्षति उठानी पड़ती है। धमतरी के सिहावा नगरी मुख्य मार्ग में शांति कॉलोनी चौक में एवं गोकुलपुर चौक व अन्य मुख्य मार्गों में गड्ढे हो जाने के कारण निरंतर दुर्घटनाएं हो रही है।

जिसको देखते हुए विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारी को दूरसंचार के माध्यम से त्वरित ही कार्रवाई करते हुए गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सड़क बदहाल हो चुकी है, मुख्य मार्ग के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों के सड़क मार्ग गड्ढों में परिवर्तित हो चुके हैं, राज्य सरकार एवं विभाग के द्वारा इस पर किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अभी वर्तमान में सड़क मार्गों में सिर्फ गड्ढे और रोका छेका दिखाई देता है, जिससे रात्रिकालीन के साथ-साथ दिन में भी अनेकों दुर्घटनाएं होती है। कहीं सड़क पर गड्ढे होने के कारण कीचड़ फैला रहता है, तो कहीं मवैशी सड़क पर दिखाई देते हैं सर्वाधिक समस्याएं रात्रिकालीन समय पर होता है जब वाहन के लाइट के कारण मार्ग का खस्ता हाल और मवैशी दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटना होती हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने विभाग को तत्काल कार्य करने कहा।