2अगस्त मंगलवार को होगी काल सर्प दोष शान्ति पुजन

159

धमतरी | विप्र विद्वत परिषद धमतरी के तत्वधान मे आयोजित कालसर्प दोष शान्ति पुजन रुदेश्वर महादेव मंदिर एंव महानदी के किनारे रूद्री धमतरी 2अगस्त मंगलवार नागपंचमी को सुबह 10 बजे पुजन सम्पन होगी जिसकी सम्पुर्ण तैयारी पुर्ण कर ली गई है कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विप्र विद्वत परिषद धमतरी के सभी सदस्य पुजन की तैयारी मे जोर शोर से लगे हुऐ है|

परिषद के अध्यक्ष पंडित होमन प्रसाद शास्त्री ने परिषद के सभी सदस्य एंव जो यजमान का काल सर्प शान्ति पुजन हेतु पंजीयन हुआ है वह कार्यक्रम के निधारित समय पर अपनी उपस्थिति सादर निवेदित है समय का विशेष ध्यान देवे काल सर्प दोष शान्ति पुजन प्रतिवर्ष श्रावण मास शुक्ल पक्ष नागपंचमी तिथि को परिषद के विदवान पंडितो के द्वारा.सम्पन किया जायेगा उपरोक्त जानकारी परिषद के मिडिया प्रभारी पंडित राजकुमार तिवारी ने दी ।