
धमतरी | 14 बच्चों को यूनिफॉर्म दिए गए ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मूलचंद सेठिया एवं विशिष्ट अतिथिश्रीमती हिमानी सेठिया, खुशाल सेठिया एवं राहुल दुग्गड़ थे।मुख्य अतिथि द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर और कॉपी पेंसिल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। उसके पश्चात स्व. आसी बाई एवं स्व.श्री कन्हैया लाल सेठिया की स्मृति में मूलचंद सेठिया एवं परिवार के सदस्यों द्वारा सार्थक के जरूरतमंद 14 बच्चों को यूनिफॉर्म प्रदान किया गया।
सार्थक अध्यक्ष सरिता दोशी ने अवगत कराया कि, सत्र 2022- 23 के लिए संस्था में 7 बच्चों के प्रवेश लेने के बाद सार्थक स्कूल में बच्चों की संख्या 56 हो गई है । यहां खपरी, पोटियाडीह, परसतराई, घोघोपुरी, और मुजगहन गांव से बच्चे अध्ययन के लिए आते हैं।
प्रवेश उत्सव के बाद सी.आर.सी राजनंदगांव से वोकेशनल ग्रुप के 10 बच्चों के लिए प्राप्त एम. आर. किट और उसमें मिले मोबाइल सैट को चयनित बच्चों के पालकों को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव स्नेहा राठौड ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पालक गण सीमा साहू, तनुजा देवांगन, दीपक देवांगन, मधु कुमार सिन्हा,मीना सिन्हा, बेनिराम महार ,शकुंतला सोनी, लता तिवारी, रूपा पटेल ,देवेंद्र शांडिल्य, भारती सोनी ,प्रशिक्षक गण मैथिली गोड़े, गीतांजलि गुप्ता, मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।