धमतरी । धीवर समाज धमतरी महिला प्रकोष्ठ द्वारा हर वर्ष सावन मास में सावन उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है , इसी क्रम में इस वर्ष भी सावन उत्सव का आयोजन 29 जुलाई दिन शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे शीतला माता मंदिर परिसर स्थित धीवर समाज भवन में किया गया है ।उत्सव में विधिवत भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ ही सावन झूला एवं विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है । धीवर समाज महिला प्रकोष्ठ के महासंरक्षक संध्या हिरवानी, संरक्षक सावित्री सपहा एवं अध्यक्ष आशा धीवर ने बताया समाज में सावन उत्सव बड़े धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है उत्सव में समाज की महिलाओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ हर कार्यक्रम में भाग लिया जाता है जो कि देखते ही बनता है । इस वर्ष सावन झूला के साथ ही अनेक मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है । उन्होंने समाज की समस्त मातृशक्ति से अनुरोध किया अपने साथ परिवार की बहू बेटियों को भी लाएं ताकि वे भी समाज के आयोजन में अपनी सहभागिता निभा सकें । उन्होंने समाज की समस्त महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में हरे रंग की साड़ी एवं परिधान में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया ।