नगरी पुलिस द्वारा हत्या किये जाने के प्रयास करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

186

धमतरी / नगरी | 17 जुलाई को प्रार्थी बिरझू राम कमार पिता भगवान सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन जंगल पारा बिलभदर थाना नगरी में  रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 जुलाई के दोपहर 04.00 बजे करीबन इसका भाई कार्तिक राम कमार को उसका चाचा का लडका रमसू कमार द्वारा घर में विवाद करने एवं सामान फेकने की बात को लेकर अपने घर में रखे नुकीले धारदार तीर को निकाल कर कार्तिक राम कमार के सीना के पास हत्या करने के आशय से तीर घोपकर चोंट पहुंचाया की प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना नगरी में अपराध क्र. 92/22 धारा 307 भादवि० कायम कर विवेचना मे लिया
गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक धमतरी  प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह के कुशल नेतृत्व में तत्काल आरोपी का पता तलाश हेतु टीम गठित कर घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल के पास अपने घर में आरोपी न मिलने पर आरोपी के रिश्तेदारों में पतासाजी किया जो ग्राम डोंगरडूला बेहड़ापारा में अपने दीदी के घर छुपा हुआ था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं खून लगा हुआ तीर जप्त किया गया तथा आरोपी रमसू कमार पिता स्व० रायसिंग कमार उम्र 44 वर्ष साकिन बिलभदर को रिपोर्ट समय से 24 घण्टे के अन्दर ही 18 जुलाई को गिर कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में सउनि एन आर साहू आरक्षक धरमवीर राजपूत , सौरभ साहू , बाबूलाल मरकाम , नवदीप ठाकुर , रोहित मंडावी , अशोक साहू , हेमलाल ध्रुव का विशेष योगदान रहा ।