नगर निगम में विपक्ष की भूमिका नगण्य – कांग्रेस पार्षद

163

जनहित मुद्दो से विपक्ष कोसो दूर– राजेश पांडेय

धमतरी | भाजपा के पार्षदों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जल भराव की स्तिथि के लिए वर्तमान पदाधिकारी जिम्मेदार बताया है जिस पर कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता सोमेश मेश्राम ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में लगातार बारिश होने से पूरे छत्तीसगढ़ में बाढ़ जैसी स्तिथि निर्मित हो गई थी नाले नदिया उफान पर है बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो की बहने से मौत होने की खबर आ रही है जिससे हमारा शहर भी अछूता नहीं है ऐसे स्तिथि में भाजपा के पार्षदों द्वारा ऐसा आरोप लगाना राजनीति द्वेष की भावना व संकुचित मानसिकता को दर्शाता है इस स्तिथि में विपक्ष को नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग करके स्तिथि को नियंत्रण में लाने का प्रयास करना चाहिए न की आरोप प्रत्यारोप लगाना चाहिए ।
लोक निर्माण प्रभारी सदस्य राजेश ठाकुर ने कहा की नगर निगम में कांग्रेस को आए अभी मात्र दो साल ही हुए है पिछले 50 सालो की ड्रेनेज सिस्टम ने अभी की स्तिथि को बिगाड़ रखा है जिसके लिए भाजपा के पूर्व पदाधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।
खाद्य विभाग प्रभारी सदस्य कमलेश सोनकर ने कहा की महापौर ,आयुक्त ,सभापति ,समस्त अधिकारी कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम इस जलभराव की स्तिथि से निपटने के लिए पूरी तरह से लगी हुई है जहा जहा संभव है पानी निकासी का कार्य किया जा रहा है ।

स्वास्थ्य विभाग प्रभारी सदस्य केंद्र कुमार पेंदरिया ने कहा कि निगम में कांग्रेस के आने के बाद ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है ड्रेनेज सिस्टम सुधार करने में काफी समय लगेगा क्योंकि शहर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने का प्रयास भाजपा के शासन काल में कभी भी नही किया गया ।
विधि विभाग के प्रभारी सदस्य राजेश पांडेय ने कहा कि लोग उस दिन को भूले नहीं है जब भाजपा शासन काल में नगर निगम में बिना पैसे का कोई काम नहीं होता था निगम में कांग्रेस के आने के बाद नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसमें हम सफल भी हो रहे है जिसे विपक्ष पचा नहीं पा रहा है ।जनहित मुद्दो से विपक्ष कोसो दूर नजर आता है और झूठा श्रेय लेने में ये आगे रहते है ऐसे ही एक विपक्ष की जनप्रतिनिधि तलाब भरने का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है इससे बड़ा जोक और कुछ नही हो सकता ।
राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य चोवाराम वर्मा ने कहा की नगर निगम के महापौर के द्वारा सभी वार्डो में चाहे वहां कांग्रेस का पार्षद हो या भाजपा का पार्षद बिना भेद भाव के लगातार विकास कार्य किए जा रहे है ।
नगर निगम में विपक्ष की भूमिका नगण्य है इस लिए ये उल जुलूल आरोप लगा कर अपनी सक्रियता दिखाने की कोशिश कर रहे है ।
पार्षद दीपक सोनकर ने बताया कि नगर निगम में लगातार विकास कार्य हो रहे जिसे पूरा शहर देख रहा है जिन उम्मीदों के साथ जनता ने हमे इस कुर्सी पर बैठाया है हम उनके उम्मीदों में खरा उतर रहे है और हम सब मिलकर बेहतर तरीके से नगर निगम का संचालन कर रहे है ।