
नगरी। शासकीय प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों व नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के ललाट पर चावल का टीका लगाकर अभिनंदन किया गया।
बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित सभी को मिठाई खिलाई गई।इस अवसर पर छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें तथा गणवेश का भी वितरण किया गया। प्रधान पाठक दीपनारायण दुबे ने बालक तथा बालिका शौचालय,आहाता निर्माण, कमजोर छात्र छात्राओं,कापी पेन,टाईम टेबल,शिक्षक डायरी, छात्रवृत्ति सत्र 2021-22 तथा सत्र 2022-23 , मध्यान्ह भोजन आदि की विस्तृत जानकारी दी ।पार्षद अश्वनी निषाद, शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष देवनाथ कंचन,गुलाब ध्रुव श्रीमती गोदावरी छेदैहा के आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षिका सोनिया साहु, दुर्गा यादव, पुनीता ध्रुव, फगनी ध्रुव रंभा निषाद लगेश्वरी मंडावी ,आरजू खान, रंभा निषाद, संध्या ध्रुव, हेमबाई निषाद ,वासुदेव निषाद तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।