
छात्र छात्राओं को दिया गया यातायात के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी
धमतरी | विद्याकुंज उच्च०माध्य० विद्यालय धमतरी में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया । इस दौरान यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक के देव राजू के द्वारा उपस्थित कक्षा आठवीं से बारहवीं तक स्कूली छात्र – छात्राओं एवं शिक्षकगण को बताया गया की वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट जैसे सुरक्षित इस्तेमाल से सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है , और यातायात नियमों का पालन कर अपनी व अन्य की जान की रक्षा की जा सकती है । ब्लैक बोर्ड में जंक्शन मार्ग , मार्ग में लगे साईन , संकेतों को चित्राकिंत कर छात्र छात्राओं को बताये की सायकल या पैदल स्कूल आने वाले बच्चों को मार्गों में झुंड में नहीं चलने एक – एक करके आगे पीछे चलने , चौक पर पहुंचने पर स्टाप लाईन में रूकने एवं सिग्नल चालू होने पर ही आगे बढ़ने बताये , साथ ही चौक पर कैसे रूकना और चलना है , इसके बारे में बताया , चौक में हमेशा बाये तरफ की सिग्नल खुली रहती है , बांये चलने वाले चौक – चौराहों पर नही रूकते सिग्नल के संबंध में बच्चों को बताये की लाल बत्ती जलने पर स्टाप लाईन के पीछे रूके , हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आप जा सकते है , पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है , तो स्टाप लाईन में रूके , स्टाप लाईन पार कर चुके है , तो तत्काल आगे बढ़े बताये ।
स्कूल में संचालित बसों के चालकों को मान . सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाईड लाईन के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर गाईड लाईन अनुरूप वाहनों की रखरखाव करने , विद्यार्थियों को लाने ले जाने के दौरान शराब सेवन , धुम्रपान नहीं करने ओव्हर स्पीड में वाहन नही चलाने , बड़ी वाहनों को ओव्हरटेक नही करने , सुरक्षित स्थान पर ही वाहन खड़ी कर विद्यार्थियों को चढ़ाने – उतारने , जब तक विद्यार्थी अपने घर तक नही पहुंच जाय तब तक आगे नहीं बढ़ने , स्वच्छ वेशभूषा धारण करने व शालीनता से व्यवहार करने एवं वाहन चालन के दौरान स्कूल बस के गेट को अनिवार्य रूप से बंद करने समझाईश दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्र – छात्राओं से दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता फैलाने की अपील की गई ।
जागरूकता कार्यशाला में 200 छात्र – छात्राए,संचालक तरूण भांडे,प्राचार्य सोहन यादव , अन्य शिक्षकगण,स्कूल बस चालक एवं यातायात से सउनि.नरेन्द्र साहू , प्रआर. जयंत चन्द्राकर , आर. संतोष ठाकुर उपस्थित रहे।