पटेल समाज धमतरी ने छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल का धमतरी आगमन पर किया जोरदार स्वागत

184

धमतरी | छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल जी का बस्तर दौरा के दौरान धमतरी आगमन हुवा उनके साथ शाकंभरी बोर्ड के सदस्य हरि पटेल का भी आगमन हुवा, कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी के पदाधिकारिगण उनके स्वागत सम्मान करने रेस्ट हाउस पहुंचे जहां गुलदस्ता व पुष्पमाला से उनका स्वागत सम्मान किया गया |

          सभी के औपचारिक परिचय के बाद सामाजिक परिस्थितियों पर चर्चा किया गया आगे समाज को और भी सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया गया स्वागत करने में पटेल समाज के धमतरी राज संरक्षक बिषेसर पटेल, राज अध्यक्ष सगुन पटेल, जिला सचिव दिलीप पटेल, पूर्व पार्षद अधिवक्ता नील पटेल, अधिवक्ता गेवेंद्र पटेल, तरुण भांडे, केशु पटेल, संतराम पटेल, प्रकाश पटेल, कैलाश पटेल, नरेश पटेल, कमलेश पटेल, विष्णु पटेल, हेमकृष्ण पटेल एवम सामाजिक परिजन उपस्थित रहे |