Breaking: धमतरी केग्राम अर्जुनी में 132 के.व्ही. उपकेन्द्र के निर्माण को हरीझंडी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रख सकते है आधारशिला

316

धमतरी में 132 के.व्ही. उपकेन्द्र की निर्माण की स्वीकृति मिलने से एवं इस उपकेन्द्र के निर्माण को 2022-23 सत्र में पूर्ण करने का लक्ष्य है जिससे धमतरी शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू, कृषि तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं को वोल्टेज समस्या से निजात मिलेगी तथा गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी । वर्तमान में धमतरी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र को चिटौद, सिहाद तथा कुरूद 132 के.व्ही. उपकेन्द्र से जोडा गया है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के धमतरी आगमन पर मुख्यमंत्री रख सकते है इसकी आधारशिला |

धमतरी | मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रेल 2022 को केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग छत्तीसगढ द्वारा धमतरी के ग्राम अर्जुनी स्थित संभागीय कार्यालय परिसर में 132 के.व्ही. उपकेन्द्र के निर्माण को 2022-23 सत्र में पूर्ण करने की स्वीकृति प्रदान की है ।

इस बहुप्रतिक्षित उपकेन्द्र की स्थापना से धमतरी शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू, कृषि तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं को वोल्टेज समस्या से निजात मिलेगी तथा गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी । वर्तमान में धमतरी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र को चिटौद, सिहाद तथा कुरूद 132 के.व्ही. उपकेन्द्र से जोडा गया है ।

ग्राम अर्जुनी में 132 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा कराया जावेगा । प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रांसमिशन कंपनी के सिविल विभाग द्वारा स्थल निरीक्षण कर लिया गया है तथा स्थल को 132 के.व्ही. उपकेन्द्र के निर्माण हेतु उपयुक्त माना गया है ।