
धमतरी | चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी में राहगीरों की परवाह करते हुए धमतरी की श्रीमती ज्योति राजकुमार लुनिया
ने अपने कुछ साथियों के साथ ,शहर की व्यस्ततम सड़क रत्नाबाँधा में ठंडा शरबत पिलाया।
मदनमोहन खण्डेलवाल , मनीषा छाजेड़,संगीता गोलछा,सुभाष मलिक, धनश्री जोशी,राधिका जोशी, एवं सार्थक टीम के सरिता दोशी एवं गौरव लोहाना ने शरबत पिलाने में सहयोग प्रदान किया।
सरिता एवं गौरव ने नागरिकों से आग्रह किया है कि ,गर्मी की अधिकता में राहगीर बहुत व्याकुल हो रहे हैं। अतः उन्हें डीहाइड्रेशन से बचाने के लिए सड़कों के किनारे ठंडे पानी, आम का पना, मठा, गन्ने का रस पिलाने की व्यवस्था जरूर करें।