
धमतरी | एक शिक्षा कोचिंग हब के रूप में उभरता जा रहा है । सिविल सेवा एवं सरकारी नौकरियों में धमतरी का वर्चस्व बढ़ाते हुए बेरोजगारों का कल्याण करने के लिए द्रोणा इंस्टीट्यूट द्वारा विशेष पहल किया गया है इसी क्रम में रविवार को सिहावा चौक स्थित नूतन हाई स्कूल में 5 लाख के स्कॉलरशिप योजना के तहत फ्री कोचिंग के लिए निःशुल्क प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 334 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर प्रवेश परीक्षा में भाग लिया ।द्रोणाI इंस्टीट्यूट धमतरी का एकमात्र रजिस्टर्ड संस्था है जिसके द्वारा सुपर 30 बैच बनाया जा रहा है।,यहां बच्चों को स्कॉलरशिप के रूप में फीस में छूट देकर उनके सपनों को साकार करने में कदम से कदम मिलाकर मुख्य परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी ।पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में धमतरी में सर्वाधिक उच्च डिग्री धारी हैं परन्तु व्यापमं एवं पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन का अनुपात बहुत कम है, इस कमी को दूर करने के लिए संचालक भूपेश सिंह ने बताया कि हमारे संस्थान में मुखर्जी नगर दिल्ली से स्टडी मैटेरियल्स उपलब्ध कराया जाता है जो बहुत उच्च स्तर का है संस्थान के उप संचालक सनत रायपुरिया एवं डिगेश सिन्हा ने बताया कि पीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए जहां बिलासपुर में कोचिंग्स द्वारा 50 से 60 हजार वसूला जाता है वहीं द्रोणा संस्थान द्वारा राज्य स्तरीय ट्रेनर एवम मेंटर की उपलब्धता फ्री में दी जा रही है ।संस्थान के डायरेक्टर ने बताया कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग के निर्देशन में 10वी ,12वीं के बच्चों के लिए निःशुल्क कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया।उक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल प्रतिभागियों में रूपेश साहू ने कहा कि द्रोणा इंस्टीट्यूट की यह अद्भुत पहल धमतरी के शिक्षित बेरोजगारों के लिये वरदान है।
प्रतिभागी प्रियंका सिन्हा ने कहा कि अब हम इंग्लिश मीडियम बच्चों को अब कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि टेस्ट पेपर से लेकर क्लास हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध हो रहा है।प्रतियोगी योगेश साहू ने कहा कि मैं अभी शासकीय सेवा में हूँ पर मेरे माता पिता की इच्छा है कि मैं उच्च अधिकारी बनू, ये सपना केवल द्रोणा इंस्टीट्यूट से ही पूरा हो सकता है ।गायत्री गेडाम जो अभी 12वीं पास होते ही अधिकारी बनने के लिए फाउंडेशन बैच जॉइन करना चाहती हैं। संस्था के संरक्षक ज्ञानेश सिन्हा ने बताया कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में धमतरी का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व रहा है और इसी महत्व को भविष्य के लिए एक नया इतिहास हम गढ़ेंगें।धमतरी में अब कोई भी शिक्षित बच्चे बेरोजगारी नही झेलेंगे।उसको अपने सपनों को साकार करके सफल बनाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं।बढ़ेगा धमतरी-गढ़बो छत्तीसगढ़ ।